Israel Gaza Attack: इजराइल में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha, टीम ने जारी किया ये बयान

Israel Gaza Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) को लेकर खबरें आ रही थी कि वह इजराइल गाजा हमले के बीच इजरायल में फंस गई हैं। जिसके बाद से उनके फैंस एक्ट्रेस के सुरक्षित भारत आने की दुआ कर रहे थें। अब नुसरत को लेकर खबर आई हैं कि वह जल्द ही फ्लाइट से इजराइल से भारत रवाना होंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से उनकी टीम को संपर्क हो गया है और वह सुरक्षित अपने देश वापस लौट रही हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इजराइल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट गई हैं। वह जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगी। दरअसल, एक्ट्रेस की टीम के एक सदस्य ने शनिवार को बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि नुसरत भरुचा दुर्भाग्य से इजराइल में फंस गई हैं। वह हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थीं। आखिरी बार उनसे उनकी टीम का संपर्क शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे था, उस समय वह सुरक्षित थी। इसके बाद से उनकी संपर्क उनकी टीम से नहीं हो पाया। टीम का कहना था कि नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौटेंगी। जिसके बाद उनके फैंस और परिवार के लोग काफी परेशान हो गए थे।
हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी
बता दें कि शनिवार को गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह हमास और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया है। इस हमले में इजराइल के अब तक 300 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक हजार से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इजराइल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है और गाजा में भी अब तक 230 लोग मारे गए हैं। दोनों के बीच अभी तक युद्ध जारी है।
इजरायल पर दागे 5,000 से ज्यादा रॉकेट
इजरायली सेना की मानें तो हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागे है और सीमा के पास कई इजरायली सैनिकों को भी पकड़कर बंधक बना लिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमास को इजराइल पर हमला शुरू करने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर जैस्मीन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS