Israel से आने के बाद पहली बार बोली Nushrratt Bharuccha, कभी नहीं देखे ऐसे हालात

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में इजराइल (Israel) से भारत लौटी हैं। वह इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच वहां फंस गई थी। जब से एक्ट्रेस वहां से लौटी है, तब से ही उनके फैंस उनके बारे में जानना चाह रहे थे। मंगलवार को एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की और जिसमें उन्होंने अपने भयावह अनुभव को अपने फैंस के साथ शेयर किया।
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने घर वापस आ गई हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह दो दिन पहले तेल अवीव के एक होटल में रुकी थी। यहां कमरे में बम धमाकों और सायरन की आवाज ने उन्हें जगा दिया। इसके बाद उन्हें बेसमेंट में ले जाया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के हालात नहीं देखे थे। लेकिन, आज जब मैं अपने घर पर सोकर उठी हूं तो बिना बम विस्फोट या सायरन के... तो मुझे एहसास हुआ कि कितनी बड़ी बात है, हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम इस देश में हैं, कि हम सुरक्षित हैं।
इसके बाद एक्ट्रेस ने भारत सरकार, भारतीय और इजरायली दूतावासों और उन सभी को धन्यवाद दिया। जिन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने यह भी कामना की कि इजराइल में जल्द ही शांति बहाल हो। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने अपने इजरायल के अनुभवों को बताया है ।
नुसरत की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'छोरी 2' (Chhorii 2) में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Madhura Naik ने किया दावा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS