Nushrratt Bharuccha को पति में चाहिए ये क्वालिटी, कपिल शर्मा ने ली चुटकी

Nushrratt Bharuccha Dream Husband: फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में कुछ एक्ट्रेस की खूब चर्चा होती है। इस लिस्ट में बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम भी शामिल है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म छत्रपति (Chatrapathi) के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने मूवी के लिए द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो में शिरकत की। ऐसा तो हो नहीं सकता कि नुसरत से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाए। कपिल के साथ कॉमेडी शो में एक्ट्रेस ने खूब मस्ती मजाक किया। साथ ही, उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें कैसा हसबैंड (Nushrratt Bharuccha Dream Husband) चाहिए।
नुसरत भरूचा को चाहिए ऐसा पति
कपिल शर्मा के शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची एक्ट्रेस नुसर भरूचा ने बताया कि उनके फ्यूचर हसबैंड में कैसी क्वालिटीज होनी चाहिए। नुसरत भरूचा ने कहा कि मुझे ऐसा पति चाहिए, जो मुझे खूब हंसाता रहे। उसका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल को हो और सबसे जरूरी बात वो सिंगल होना चाहिए। इसके अलावा वो एक हीरो भी होनी चाहिए।
कपिल ने ली एक्ट्रेस की चुटकी
एक्ट्रेस की यह बात सुनकर कपिल शर्मा ने भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर ये सारी क्वालिटीज है, फिर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कहा कि तू सिंगल नहीं है। इसके जवाब में कपिल ने कहा, मैंने अंधेरी वेस्ट में शादी की है। इस वजह से फिल्म सिटी में मैं अकेला ही हूं। यानी कपिल कहना चाहते हैं कि उनके अंदर वो सभी क्वालिटीज हैं, जिनकी तलाश एक्ट्रेस कर रही हैं।
Also Read: कपिल शर्मा को पसंद आया रवीना टंडन का किस करना, कही ये बात
श्रीनिवास के साथ कम कर नुसरत को लगा ऐसा
छत्रपति फिल्म के बारे में बात करें तो इसके जरिए श्रीनिवास बेलमकोंडा (Bellamkonda Sai Sreenivas) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। कपिल के शो में नुसरत ने श्रीनिवास के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया है। फिलहाल फैंस उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS