OMG 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, द केरला स्टोरी को छोड़ा पीछे, डायरेक्टर बोले- दुर्भाग्य से A सर्टिफिकेट मिला

OMG-2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 पर्दे पर छाई हुई है। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के रिलीज हुए एक सप्ताह का समय हो गया है, कमाई के मामले में इस फिल्म ने 'द केरला स्टोरी' और 'रॉकी और रानी' से बेहतर कमाई कर ली है। जब 11 अगस्त को ही गदर-2 भी रिलीज होना था, इससे ऐसा लग रहा था कि अक्षय की यह फिल्म भी गदर-2 की आंधी में उड़ जाएगी, लेकिन मूवि ने अच्छी कमाई कर अक्षय की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
OMG-2 ने 'द केरला स्टोरी' को छोड़ा पीछे
बता दें कि OMG-2 ने रिलीज के पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई की थी, इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में लंबी टिकने वाली है। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई कर ली है। सातवें दिन OMG-2 ने 5.58 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं, द केरला स्टोरी की बात करें, तो एक हफ्ते में 81 करोड़ की कमाई की थी, जबकि रॉकी और रानी ने 73.33 का कलेक्शन किया। इससे साफ है कि OMG-2 पर्दे पर छा गई है, अक्षय ने लंबे समय के बाद कोई हीट मूवी दी है।
A सर्टिफिकेट मिलने से डायरेक्टर नाराज
भारतीय सेंसर बोर्ड ने OMG-2 को A सर्टिफिकेट दिया था। इसको लेकर मूवी एक्टर पंकज त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर की थी। उनका कहना था कि ये मूवी हमारे समाज के लिए काफी जरूरी है, इसे B सर्टिफिकेट मिलनी चाहिए थी, ताकि सभी बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस मूवी को देखकर सीख सकें, लेकिन भारतीय सेंसर बोर्ड ने निराश कर दिया है। इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने कहा कि सबसे पहले मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ए सर्टिफिकेट देने की बात की थी।
'OMG-2 ने रचा इतिहास'
डायरेक्टर ने कहा कि दुर्भाग्य से फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। OMG-2 अच्छी कमाई कर रही है, फिल्म ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की संख्या और कलेक्शन यह साबित करता है कि यदि आप अच्छी फिल्में बनाते हैं, तो आपके दर्शक हमेशा आपकी प्रशंसा करेंगे।
ये भी पढ़ें...OMG 2 Hit or Flop: क्या OMG 2 कमाई के मामले में गदर 2 से पिछड़ गई, पढ़िये दूसरे दिन का Box Office Collection
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS