'ब्रह्मास्त्र' की पहली वर्षगांठ पर Ayan Mukherjee ने फैंस को दिया तोहफा, पार्ट 2 का जारी किया प्रोमो

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आज से ठीक एक साल पहले यानी 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म को एक साल पूरा हो गया है। इस स्पेशल डे पर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'ब्रह्मास्त्र 2' के बारे में एक बड़ा अपडेट साझा किया है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र 2 के शुरुआती कॉन्सेप्ट वर्क की झलकियां दिखाते हुए लिखा, " ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के विजन और कहानी पर लगातार कुछ महीनों से काम हो रहा है। इस स्पेशल डे पर टीम ब्रह्मास्त्र के लिए हमारी इंस्पिरेशन की कुछ तस्वीरें साझा करने का मन हुआ।" उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "पहला जन्मदिन मुबारक हो, ब्रह्मास्त्र ! आपकी सारी रचनात्मकता, कड़ी मेहनत और फिल्म मेकिंग और लाइफ के सभी लेसन के लिए थैंक्यू ! ब्रह्मास्त्र जर्नी की अगले फेज से कुछ अर्ली आर्ट वर्क शेयर करूंगा।"
'मैं ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 और 3 बनाने के विजन पर फोकस कर रहा हूं'
बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अप्रैल 2023 में 'ब्रह्मास्त्र 2 और 3' बनाने की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "वक्त आ गया है, मेरी लाइफ के कुछ अपडेट शेयर करने के लिए। ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 पर ढेर सारा प्यार और फीडबैक पाने के बाद मैं पार्ट 2 और 3 बनाने के विजन पर फोकस कर रहा हूं। मुझे पता है कि पहले भाग के मुकाबले में पार्ट 2 और 3 बड़ी और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगी।"
'ब्रह्मास्त्र 2' दिसंबर 2026 में और 'ब्रह्मास्त्र 3' दिसंबर 2027 में होगी रिलीज
अयान मुखर्जी ने आगे लिखा, "मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए अभी मुझे और समय चाहिए। मैंने निर्णय किया है कि हम एक साथ दो फिल्में बनाने जा रहे हैं उन्हें एक साथ रिलीज करने की अनुमति भी दे रहे हैं। मैं आज आप सभी के साथ इसकी टाइमलाइन शेयर कर रहा हूं। 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' दिसंबर 2026 में और 'ब्रह्मास्त्र 3' दिसंबर 2027 में रिलीज होगी।”
Also Read: फिल्म Jawan में शाहरुख की 'कावेरी अम्मा' बनी रिद्धी डोगरा पर बने मीम्स, एक्ट्रेस बोली- मैं अभी 15 साल...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS