ऑस्कर 2022 में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार का नहीं हुआ जिक्र, सोशल मीडिया पर भड़के फैन्स

ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) में हर साल की तरह मेमोरियल सेक्शन में कई फिल्मी हस्तियों और कलाकारों को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें पिछले साल इंडस्ट्री ने खो दिया। इस साल सिडनी पोइटियर, इवान रीटमैन और बेट्टी व्हाइट सहित कुछ महान नामों का उल्लेख किया गया। हालांकि, ऑस्कर में दिग्गज लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और मशहूर एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का जिक्र भी नहीं किया गया।
I was actually expecting #LataMangeshkar to be mentioned in the #Oscars In Memoriam. But well...
— Jinal Bhatt (@Jinal1303) March 28, 2022
गौरतलब है कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर का इस साल 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने खुलासा किया था कि गायिका की मौत मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई थी। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ और कई हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
The amazing world-record setting #LataMangeshkar (who passed away from Covid) sang more songs for more movies than shown in all Oscars combined. Yet, the #Oscars2022 #Inmemoriam did not see it fit to honor her even with a mention. Sometimes, I think, colonialism still lives on...
— Neha (@44Neha) March 28, 2022
अपने आठ दशकों के करियर में, उन्होंने तमिल, तेलुगु और मराठी सहित विभिन्न भाषाओं में कई गाने गाए। लता जी को भारत रत्न, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार और एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। अपने करियर में, उन्होंने नया दौर, राम और श्याम, सौदागर और अन्य सहित कई सुपरहिट फिल्में दीं।
सोशल मीडिया पर भड़के फैन्स
ऑस्कर में हुई यह गलती फैन्स को गंवारा नही लगा है और वे सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकल रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, "ऑस्कर में आज तक कुल मिलाकर दिखाई गई फिल्मों से ज्यादा गाने गा चुकी लता मंगेशकर का कहीं जिक्र नहीं आया। क्या ऑस्कर उन्हें इस लायक नहीं समझता है कि उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए?" एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं उम्मीद कर रह थी कि "लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।"
इन हस्तियों को दी गयी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट्स की माने तो डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में 'इन मेमोरियम' खंड में सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, कारमाइन सेलिनास, ओलिविया डुकाकिस, विलियम हर्ट, नेड बीट्टी, पीटर बोगडानोविच, क्लेरेंस विलियम्स तृतीय, माइकल के विलियम्स, जीन-पॉल बेलमंडो, सैली केलरमैन, यवेटे मिमेक्स, सन्नी चिबा, सागिनॉ ग्रांट, डोरोथी जैसे अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं 'वेस्ट साइड स्टोरी' के प्रसिद्ध संगीतकार-गीतकार स्टीवन सोंडहाइम, छायाकार हेला हचिन्स, निर्माता जेरोम हेलमैन, डेविड एच डेपाटी, मार्था डी लॉरेंटिस, ब्रायन गोल्डनर, इरविन डब्ल्यू यंग, एलन लार्ड जूनियर, 'सुपरमैन' के निर्देशक रिचर्ड डोनर, 'घोस्टबस्टर्स' फिल्म के निर्माता इवान रीटमैन, पोशाक डिजाइनर ईएमआई वाडा, निर्देशक जीन-मार्क वैली, लीना वर्टमुल्लर, डगलस ट्रंबुल, फेलिप कजाल, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर रॉबर्ट ब्लालैक, बिल टेलर समेत अन्य हस्तियों को भी इस इवेंट में याद किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS