Panchayat 2 से लेकर इन वेब सीरीज ने जीता लोगों का दिल, गलती से आपने मिस तो नहीं की ये सीरीज

Most Popular Web Series 2022: बॉलीवुड फिल्मों के अलावा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और फिल्मों को देखना बेहद पसंद करते हैं। बीते पूरे साल तमाम प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अलग-अलग जोनर की वेब सीरीज (Web Series) को काफी ज्यादा पसंद किया है। इस रिपोर्ट में साल 2022 की मोस्ट चर्चित सीरीज का जिक्र कर रहे हैं। अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपकी watch list में भी ओटीटी पर उपलब्ध ये कुछ सीरीज होनी चाहिए।
पंचायत 2 (Panchayat 2)
देसी वेब सीरीज की श्रेणी में गिनी जाने वाली पंचायत के दूसरे सीजन को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। यह गांव की दशा और स्थिति को दिखाती है। इस वेब सीरीज का डायलॉग 'देख रहे हो विनोद' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। सोशल मीडिया पर आज भी इस पर तरह-तरह के मीम्स बनते हैं। यदि आपने सीरीज को नहीं देखा है तो आप अपने वीकेंड को स्पेशल पंचायत 2 (Panchayat 2) सीरीज से बना सकते हैं। साल 2022 में इस सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया है।
दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2)
इस साल शेफाली शाह की मोस्ट अवेटेड सीरीज दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2) रिलीज हुई थी। इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज को लोगों ने बेहद पसंद दिया था। दर्शकों ने सीरीज में शेफाली शाह की एक्टिंग को बेहद पसंद किया।
गुल्लक 3 (Gullak 3)
साल 2022 में रिलीज हुई गुल्लक 3 (Gullak 3) को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। आम परिवार से जुड़ी सीरीज की कहानी में लोगों ने कही ना कही खुद का चित्रण देखा। इसके पांचों एपिसोड को लोगों ने खुद से जुड़ा पाया। इसी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे काफी ज्यादा प्यार लोगों का मिला है।
अपहरण 2 (Apharan 2)
पुलिस ऑफिसर रुद्र श्रीवास्तव की कहानी अपहरण 2 (Apharan 2) सीरीज को दर्शकों का प्यार पूरे साल मिला है। इसके भी कई डायलॉग लोगों को पसंद आए थे। लोगों ने सीरीज की स्टारकास्ट के बात रखने के अंदाज को भी बेहद पसंद किया था। अपहरण 2 के डॉयलोग 'एजी कोई गाली दे रहा है' पर तो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मीम्स बने थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS