दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan, जानें क्या करते हैं उनके पति

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड सलीम के साथ निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस को लेकर खबरें आ रही थी कि वह शादी के बंधन में बंधेंगी, लेकिन उनके मैनेजर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा खान और सलीम करीम पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। खबरों की मानें, तो दोनों का रिलेशनशिप साल 2017 में शुरू हुआ था। एक्ट्रेस ने हमेशा से अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा। हालांकि, दोनों लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे, लेकिन इसके बाद भी ये दोनों शादी की खबरों को नकारते रहे। एक्ट्रेस माहिरा खान की शादी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में सलीम काफी भावुक नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या करते हैं सलीम करीम
खबरों की मानें, तो सलीम करीम पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। वह सिम्पैसा कंपनी के सीईओ हैं। कहा जा रहा है कि वह बेहतरीन बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल डीजे भी हैं।
साल 2015 में हुआ था तलाक
बता दें कि ये एक्ट्रेस माहिरा खान की दूसरी शादी है। उनका पहला निकाह साल 2007 में अली अस्करी से हुआ था। हालांकि, शादी के आठ साल बाद 2015 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। माहिरा का इस शादी से एक बेटा भी है। जिसका नाम अजलान है।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने दिखाया ये फोन, Netizens बोले- लॉन्च होने से पहले ही लीक कर दिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS