'शाहरुख सर, भारत छोड़कर परिवार के साथ पाकिस्तान शिफ्ट हो जाइए'

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फैमिली आर्यन खान (Aryan Khan) की वजह से इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रही है। बॉलीवुड किंग की काफी फैन फॉलोविंग है, उनके फैन्स दुनिया भर में है और उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख को एक पाकिस्तान एंकर ने भारत छोड़ने की सलाह दी तो एक्ट्रर के फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, पाकिस्तानी एंकर वकार जाका (Waqar Zaka) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- 'शाहरुख सर, भारत छोड़िए और अपनी फैमिली के साथ पाकिस्तान में शिफ्ट हो जाइए। नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ कर रही, यह बेवकूफी है। मैं शाहरुख के साथ खड़ा हूं।'' इसके बाद क्या था शाहरुख खान के फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और पाकिस्तान की कमियों का बताना शुरू कर दिया।
Sir @iamsrk leave India and shift to Pakistan along with ur family - this is bullshit what @narendramodi Govt is doing with ur family , I stand with SKR
— Waqar Zaka (@ZakaWaqar) October 22, 2021
एक यूजर ने लिखा - 'ओ भाई भांग पी ली है क्या आज, इतना बुरा वक्त नहीं आया कि वो यहां आएं..Lol.. सबका अब्बू न बनो'
Oh bhaai.. Bhang pee li ha kia aaj. Itna bura waqt nai aya k wo yaha aye. Lol. Tu crypto pe hi reh. Sab ka abbu na bano. He can shift to developed countries. He is recognized as an Indian actor to the world. Governments come and go but he knows his worth there.
— uniquebrick 🇵🇸 (@nudrat_21) October 22, 2021
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - ''कानून सबके लिए समान होता है'
Hahaha law is same for everyone is the nice joke what about 3000kg cocaine on indian port and what about it's investigation??
— Noem Ahmed Khan 🇵🇰💪 (@NoemAhmed) October 23, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा - 'जिनके अपने किचन खैरात पर चलते हो..वो दूसरों को दावत पर नहीं बुलाते! भूखे पाकिस्तानी...जा के खाना खा ले..भूख से तेरा दिमाग काम नहीं कररहा!'
😂 😂 Jinke apne kitchen kheraat par chalte hon.. Vo dusron ko daavat par nahi bulaate! Bhooke Pakistani.. Ja jake khaana khale.. Bhook se tera dimag kaam nahi karraha!
— Dr. Vinayak Dubey 🇮🇳 (@vinayvaani) October 24, 2021
आज होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्थर जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS