सगाई में इस डिजाइनर की ड्रेस पहनेंगी परिणीति चोपड़ा, दिखेंगी परी जैसी

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha) अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से दोनों को एक साथ डिनर डेट और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा था। राघव-परिणीति (Raghav and Parineeti) की बढ़ती मुलाकात से ही अनुमान लग गया था कि दोनों की बात दोस्ती से आगे निकल चुकी हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई जानकारी किसी को नहीं दी। पैपराजी के सवालों को दोनों ही हंसते हुए टालते नजर आते हैं। बीते दिन दोनों की सगाई की डेट सामने आई। दोनों 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति किस डिजाइनर की आउटफिट कैरी करेंगी।
राजनीति से परिणीति तक का कमेंट भी काफी ज्यादा चर्चा में आया था। राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं और परिणीति को वो कॉलेज के दिनों से जानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि परिणीति को बीते कुछ समय से सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर और स्टूडियो में स्पॉट किया जा रहा है। एक हालिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि परिणीति अपनी सगाई के समारोह में मनीष मल्होत्रा की ड्रेस ही पहनेंगी।
ड्रेस का ट्रायल कर चुकी परिणीति चोपड़ा
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि परिणीति चोपड़ा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस को अपने खास दिन के लिए चुन लिया है, जिसका ट्रायल भी किया जा चुका है। बता दें क परिणीति को सिंपल और सुंदर दिखने वाली ड्रेसेज ज्यादा पसंद है। इसलिए उन्होंने सगाई के दिन के लिए भी ऐसी ड्रेस का चयन किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगे।
Also Read: राजनीति से परिणीति तक, राघव के साथ एक्ट्रेस को देख पैप्स ने किया कमेंट
दिल्ली में होगी सगाई
परिणीति और राघव की सगाई को लेकर बात करें तो यह 13 मई को सेंट्रल दिल्ली में होगी। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। तमाम रस्मों को पूरा करने के बाद दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। इसके बाद मेहमानों के लिए लंच और डिनर होगा। गौर करने की बात है कि दोनों का रोका पहले ही हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS