Pathaan: पठान के ट्रेलर को मिला भरपूर प्यार, डायरेक्टर ने खोला राज, कहा- बेहतरीन सीन्स अभी दिखाए नहीं

Pathaan: पठान के ट्रेलर को मिला भरपूर प्यार, डायरेक्टर ने खोला राज, कहा- बेहतरीन सीन्स अभी दिखाए नहीं
X
शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बीच फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बड़ा खुलासा किया है।

Pathaan Trailer Response: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म में नंबर वन पर चल रही पठान (Pathaan) मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक इंटरव्यू में ट्रेलर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। जी हां, फिल्म के निर्देशक का कहना है कि उन्होंने अभी तक मूवी के कुछ बेहतरीन सीन्स को लोगों के साथ साझा नहीं किया है, जो दिखाए गए ट्रेलर से भी काफी ज्यादा धमाकेदार हैं।

सिद्धार्थ आनंद ने कही यह बात

पठान फिल्म (Pathaan Movie) के डायरेक्टर ने ट्रेलर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया पर रिएक्शन देते हुए बताया कि 'पठान का ट्रेलर बनाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग (Besharam Rang) और झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan) ने फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया था। हमने अपने दिमाग में साफ कर दिया था कि एक ऐसा ट्रेलर बनाएंगे, जो मूवी को लेकर उन चर्चाओं को बढ़ाएगा, जो फिल्म को फिलहाल मिल रही है।' सिद्धार्थ का कहना है कि उन्होंने बेहद सावधानी से फिल्म का ट्रेलर तैयार किया है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि हमने फिल्म में बिना सबकुछ जाहिर किए भी खूब तारीफ मिल रही है।'

फिल्म के ट्रेलर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि यह ट्रेलर इस बात को भी दिखाता है कि पठान का निर्माण किस पैमाने पर किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि हमे गर्व है कि पठान फिल्म के जरिए हम दुनियाभर के लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में आईएमडीबी ने साल 2023 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म (Most Anticipated Films) की लिस्ट जारी की थी। इसमें शाहरुख खान की फिल्म पहले नंबर पर थी।

Tags

Next Story