Besharam Rang: दीपिका पादुकोण की अदाओं को देख बेशरम हुए शाहरुख खान! सॉन्ग में दिखी कमाल की केमिस्ट्री

Besharam Rang Song:बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 12 दिसंबर का दिन SRK के फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का सॉन्ग बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज हो गया है। इसमें उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं। फैंस लंबे समय से फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे। इसे रिलीज के महज कुछ घंटो के अंदर ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
शाहरुख-दीपिका की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान
किंग खान की एक्टिंग में ही कुछ खास बात है, जो उन्हें अन्य एक्टर से अलग पहचान दिलाती है। बेशरम रंग गाने में दीपिका के डांस मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं। हर कोई दीपिका की बोल्ड अदाओं पर दिल हार बैठा है। दीपिका-शाहरुख की लव केमिस्ट्री (love chemistry) कमाल की नजर आ रही है। दोनों ने अपने डांस की बदौलत लोगों का दिल जीत लिया है। दीपिका सॉन्ग में मोनोकनी पहन समुंद्र के किनारे डांस करती दिख रही है। इससे पहले दो फिल्मों में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने धमाल मचाया था।
Seeing her, you know…beauty is an attitude….#BesharamRang song is here - https://t.co/F4TpXizgYz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 12, 2022
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/zGmHULJ9Ul
दीपिका के डांस मूव्स पर टिकी निगाहें
सॉन्ग की वीडियो देखने के बाद शाहरुख खान की लुक और दीपिका पादुकोण की अदाओं का हर कोई दीवाना हो जाएगा। फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर भी बढ़ गई है। बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। यूटयूब पर आने के बाद से ही फैंस ने गाने की खूब तारीफ करनी शुरू कर दी है। ज्यादातर लोगों ने गाने को सुपरहिट करार दे दिया है। घूम फिरकर लोगों का ध्यान शाहरुख और दीपिका की डांस केमिस्ट्री से नहीं हट रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS