शाहरुख की 'पठान' के टीजर पर KRK ने ली फिरकी, बोले- इन्हें बॉर्डर पर जाकर चीनी सेना...

शाहरुख की पठान के टीजर पर KRK ने ली फिरकी, बोले- इन्हें बॉर्डर पर जाकर चीनी सेना...
X
कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) बॉलीवुड पर वार करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। अपने ट्वीट से वह आए दिन यूजर्स का ध्यान खींचते हैं और इसके लिए वे अक्सर ट्रोल भी होते हैं। इस बार केआरके के निशाने पर हैं किंग खान (King Khan)।

खुद को क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) बॉलीवुड पर वार करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। अपने ट्वीट से वह आए दिन यूजर्स का ध्यान खींचते हैं और इसके लिए वे अक्सर ट्रोल भी होते हैं। इस बार केआरके के निशाने पर हैं किंग खान (King Khan)। हाल ही में अपने ट्वीटस के जरिए उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर जमकर निशाना साधा है। बीते दिन किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर रिलीज किया गया जो फैन्स के बीच छा चुका है।

फैन्स किंग खान को देख काफी खुश हो रहे हैं लेकिन केआरके को शाहरुख का यह टीजर जरा भी रास नहीं आया और उन्होंने इस फिल्म को डिजास्टर बताते हुए भविष्यवाणी कर दी है। एक्टर का यह ट्वीट शाहरूख के फैन्स को पसंद नहीं आया और वे केआरके को ट्रोल करने लगे लेकिन कमाल राशिद खान कहां मानने वाले हैं। केआरके ने ट्वीट कर कहा, "अब अक्की यानी अक्षय का देशभक्ति का भूत एसआरके यानी शाहरुख पर भी चढ़ा है। इसलिए अब वह देश को बचाने जा रहे हैं। लोल! क्या आप लोग मजाक कर रहे हैं? अगर शाहरुख देश को बचाना चाहते हैं तो उन्हें थिएटर में नकली ज्ञान देने के बजाय चीनी सेना से लड़ने के लिए सीमा पर जाना चाहिए।"

अपने अगले ट्वीट में केआरके ने कहा, "आजकल कॉपीवुड के सभी अभिनेता घर पर बैठकर इंडिया को बचा रहे हैं। चीन को रोकने के लिए सरकार को उन सभी को सीमा पर भेजना चाहिए। अगर ये फेक सुपर हीरो देश को बचा सकते हैं, तो हम अपनी सेना के लोगों को क्यों मरने दें।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। आए दिन सोशल मीडिया पर वे बॉलीवुड पर वार करते नजर आते हैं।

यहां देखें 'पठान' का टीजर


Tags

Next Story