'दिल डूबा तेरे प्यार में' पायल घोष ने फिर किया ट्वीट, लोगों ने पूछा- क्या मोहम्मद शमी के लिए...?

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिशन (politician) बनीं पायल घोष (Payal Ghosh) हाल ही में इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से शादी के प्रपोजल को लेकर सुर्खियों में आईं थी। एक्ट्रेस का एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी पोस्ट को लोग मोहम्मद शमी से जोड़कर देख रहे हैं।
दरअसल, पायल घोष ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में लिखा- 'दिल डूबा तेरे प्यार में' (Dil dooba Tere Pyar Me) लिखा है और एक ब्लैक हार्ट इमोजी भी लगाई है। हालांकि, पायल ने ये नहीं बताया है कि उनका ये पोस्ट किसके लिए है। लेकिन, नेटीजन ने उनकी इस पोस्ट से अंदाजा लगा लिया है कि ये पोस्ट मोहम्मद शमी के लिए है। पायल घोष के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी जा रही है। एक नेटीजन ने लिखा, 'मोहम्मद शमी के प्यार में'। दूसरे ने लिखा- शमी भाई के साथ निकाह होगा तो आपको बहुत सारी मुबारक बाद मिलेगी और आपको लोग दिल से सम्मान देंगे। तीसरे ने लिखा- शमी के चक्कर में दिल डूब गया क्या। चौथे ने लिखा- 'क्या मोहम्मद शमी के प्यार में ? '। पांचवे ने लिखा- बता रहे हो या डरा रहे।
Dil dooba Tere Pyar Me 🖤 pic.twitter.com/n2kIF7RKSw
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 8, 2023
Shami bhai k sath nikaah hoga toh aapko bahut saari mubarak baad milengi aur dil bhar k log pyaar denge dil se respect 🫡
— salim__khan🤲🤲🤲 (@khansalimhvac) November 10, 2023
मोहम्मद शमी के प्यार में
— Vikas Singh (@vikasSi21916448) November 9, 2023
Mohammad shami ke piyaar mai
— Saquib Siddiqui (@SSiddiqui23940) November 9, 2023
पहले मोहम्मद शमी को लेकर किया था ये ट्वीट
पायल घोष ने इससे पहले मोहम्मद शमी को लेकर ट्वीट किया था कि अगर शमी अपनी इंग्लिश सुधार लेंगे तो वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं।
#Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023
बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने टूर्नामेंट में अब तक केवल 4 मैचों के भीतर 16 विकेट लिए हैं और भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। वहीं पायल घोष की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में देखा गया था।
ये भी पढ़ें- Jaya Prada के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरेंट
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS