Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पर क्या सच में दिया PM मोदी ने बयान, सोशल मीडिया पर खूब चल रही चर्चा

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पर क्या सच में दिया PM मोदी ने बयान, सोशल मीडिया पर खूब चल रही चर्चा
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने पठान फिल्म पर कमेंट किया है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि शाहरुख की मूवी को लेकर क्या सच में लोकसभा में पीएम मोदी ने कुछ कहा है या नहीं।

PM Modi on Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों से निकलकर लोकसभा तक भी पहुंच चुकी है। ऐसा हम नहीं बल्कि वायरल हो रही वीडियो को देखने के बाद किंग खान के फैंस का कहना है। पठान फिल्म (Pathaan Movie) का क्रेज लोगों के बीच किस कदर देखा गया है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषण के दौरान श्रीनगर के थिएटर्स का जिक्र किया। वीडियो में पीएम को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं।'

पठान पर पीएम का बयान हुआ वायरल

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री के बयान (Prime Minister's statement) की यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। SRK के फैंस श्रीनगर वाले बयान को सीधा पठान फिल्म से जोड़कर देख रहे हैं।बताते चलें कि शाहरुख खान की फिलम ने बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office Collection) पर वर्ल्डवाइड 865 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडिया में फिल्म ने 450 करोड़ रुपये के डाटा को पार कर दिया है। वहीं, श्रीनगर में भी पठान फिल्म की वजह से कई सालों बाद थिएटर्स हाउसफूल देखे गए हैं। यही वजह है कि किंग खान के फैंस पीएम की बात को पठान फिल्म की तारीफ के तौर पर देख रहे हैं। शाहरुख के फैंस क्लब पर साझा की गई वीडियो काफी चर्चा में भी आ गई है।

पीएम के बयान से खुश हुए शाहरुख के फैंस

दरअसल, शाहरुख के फैंस (Shah Rukh Khan Fans) तो पीएम मोदी के भाषण की क्लिप को देखने के बाद इसे प्राउड मोमेंट तक बता रहे हैं। एक यूजर ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'अब तो पूरी दुनिया को विश्वास हो चुका है कि पठान फिल्म को दुनियाभर का प्यार मिल रहा है।' पीएम मोदी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों (PM on Bollywood Movies) पर नेताओं से बेवजह टिप्पणी ना करने की सलाह दी थी। इसके बाद अब संसद में उनके दिए बयान की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोरों पर है। वायरल वीडियो पर लगातार सामने आ रहे कमेंट को देखने के बाद समझा जा सकता है कि फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।

Tags

Next Story