पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जख्मी हालत में एक्ट्रेस को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अपने बयानों को लेकर के चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम ने अपने पति सैम पर घरेलु हिंसा (Domestic Violence) और मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडे के सिर, आंख और चेहरे पर कई चोटें आईं हैं। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंची थी और शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का कहना है, "सैम बॉम्बे के खिलाफ इंडियन पीनल कोड (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।" ये पहली बार नहीं है जब इन दोनों को लेकर के ऐसी खबरे आईं है। इससे पहले शादी के कुछ दिन बाद ही सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस (Goa Police) ने पूनम पांडे के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। ये दोनों गोवा में हनीमून मना रहे थे तभी पूनम ने अपने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। सैम बॉम्बे को बेल मिलने के तुरंत बाद ही पूनम उनके साथ आ गईं थी और मीडिया में कहा था, "कौन सी शादी में उतार-चढ़ाव नहीं होता है।"
बता दें कि दो साल तक लिव- इन रिलेशनशिप में रहने के बाद पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने 1 सितंबर को बांद्रा स्थित अपने घर में शादी कर ली थी। अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए पूनम ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "आपके साथ सात जन्मों की ओर देख रही हूं।" बता दें कि पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इसके साथ ही वह अपने पति सैम बॉम्बे के साथ भी काफी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसे कई बार उनकी तारीफ भी होती है और काफी बार उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS