पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शिल्पा ने गुरुवार की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने जेम्स थर्बर (James Thurber) की कुछ लाइन्स को शेयर किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शिल्पा ने गुरुवार की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने जेम्स थर्बर (James Thurber) की कुछ लाइन्स को शेयर किया है। शिल्पा जल्दबाजी में कोई भी कदम नहीं उठाना चाहती हैं और उनका कहना है कि उन्होंने अतीत में भी चुनौतियों का सामना किया है और भविष्य में भी इन चुनौतियों से लड़ेंगी। हालांकि उन्होंने राज कुंद्रा को लेकर कुछ नहीं कहा।


शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की तो यह वायरल हो गई। दरअसल, शिल्पा ने जेम्स थर्बर कि किताब का एक पन्ना शेयर किया है, जिसमें सबसे ऊपर लिखा है 'लुकिंग अराउंड' चारों और देखना। 'गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, या डर से आगे न देखें, बल्कि चारों और जागरूकता से देखें। '


पोस्ट में आखिरी में लिखा है - 'मैं एक गहरी सांस लेती हूं, मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं, मैं अपने अतीत में भी चुनौतियों का सामना कर चूकी हूं और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से भी लड़ूंगी। कोई भी बाधा मुझे जीवन जीने से नहीं रोक सकती है।''


क्या है कि मामला

गोरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक एप के माध्यम से दिखाने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया था। मंगलवार की सुबह राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। हालांकि राज कुंद्रा पर अभी तक जुर्म साबित नहीं हुआ है। ये तो कोर्ट की फैसला करेगा कि वो इस मामले में दोषी पाए जाते हैं या नहीं। वहीं पुलिस को राज कुंद्रा के खिलाफ कुछ अहम सुराग मिले है। जिसके आधार पर पुलिस राज कुंद्रा को एक मास्टर माइंड के रुप में देख रही है।


Tags

Next Story