Adipurush First Look: आदिपुरुष से प्रभाष का दमदार लुक हुआ आउट, जानें कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Adipurush First Look: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और साउथ के सुपरस्टार प्रभाष (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने मूवी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में प्रभाष का दमदार अंदाज नजर आ रहा है। साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज करने की डेट का भी खुलासा हो चुका है। आदिपुरुष में कृति सेनन भी अहम किरदार की भूमिका निभाने वाली है। यह फिल्म रामायण से प्रेरित पौराणिक कथाओं पर आधारित है।
प्रभाष ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
आदिपुरुष के फर्स्ट पोस्टर में प्रभाष श्री राम की लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में धनुष पकड़ा हुआ है और ऊपर की ओर तीर चला रहे हैं। प्रभाष ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'आयोध्या यूपी में जुदाई यात्रा शुरू करते हुए हमसे जरूर जुड़ें।' इसके अलावा उन्होंने हैशटेग आदिपुरुष अयोध्या के साथ इसे शेयर किया है। इसके अलावा प्रभाष ने लिखा कि हमारी फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
कृति सेनन ने लिखा कुछ ऐसा कैप्शन
एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी फिल्म के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने शानदार कैप्शन के साथ पोस्ट को अपलोड किया है। कृति ने लिखा- आरंभ... हमारे साथ शुरू जुड़ें, हम आयोध्या, यूपी नगरी में सरयू नदी तट किनारे से एक जुदाई यात्रा शुरू कर रहे हैं। #आदिपुरुष इन अयोध्या।'
फैंस की बढ़ी उत्सुकता
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में जानकारी आई थी कि फिल्म का टीजर भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या में रिलीज किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब मेकर्स फिल्म के टीजर को यूपी स्थित आयोध्या के सरयू नदी के किनारे 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं। इस फिल्म को अगले साल 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS