Adipurush के नए टीजर में लगे 'जय श्री राम' के नारे, राम बन फिर छाए प्रभास

Adipurush Motion Poster: साल 2022 के बाद से अब तक प्रभास की आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म की चर्चा चल रही है। मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए लगातार नए टीजर वीडियो और मोशन पोस्ट जारी कर देते हैं। एक बार फिर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (kriti Sanon) स्टारर फिल्म सुर्खियों में आ गई है। निर्माताओं ने आदिपुरुष का नया मोशन पोस्टर (Adipurush New Motion Poster) शेयर किया है, जो 60 सेकंड का है। रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर यह पोस्टर छाया हुआ है। इसे देखने के बाद प्रशंसक भी कमेंट सेक्शन में 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अक्षय तृतीया के मौके पर ट्विटर पर आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) का मोशन पोस्ट साझा किया है। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में 'जय श्री राम' के नाम का उद्घोष चल रहा है। इसे पॉपुलर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा है। पोस्टर में नजर आए प्रभास नए लुक (Prabhas New Look Poster) से फैंस काफी इंप्रेस भी नजर आ रहे हैं।
PRABHAS - ‘ADIPURUSH’: NEW POSTER IS HERE… On the auspicious occasion of #AkshayaTritiya, here’s the #NewPoster featuring #Prabhas… The lyrical audio clip - #JaiShriRam - is composed by Ajay-Atul.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2023
Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by… pic.twitter.com/uQG3JddYi1
यहां पढ़ें: विवादों की वजह से एक बार टल चुकी 'आदिपुरुष' फिल्म की रिलीज, जानें न्यू रिलीज डेट
फैंस को पसंद आया प्रभास का नया लुक
ट्विटर पर आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर के अलावा प्रभास और कृति सेनन का नाम भी खूब ट्रेंड हो रहा है। मोशन पोस्टर के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें आपको नजर आएगा कि जय श्री राम के नारे लग रहे हैं, जिसे सुनकर लोगों मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भक्ति में लीन हो गए हैं। आदिपुरुष फिल्म के 60 सेकंड के इस लिरिकल ऑडियो में लिखा और सुनाई देता है कि ‘तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे। दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे। तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा। मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम।’
#Adipurush #Prabhas poster 🔥 pic.twitter.com/HLPmT9myOQ
— Prabhas Trends™ (@TrendsPrabhas) April 21, 2023
इस दिन रिलीज होगी प्रभास की फिल्म
ट्विटर पर फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ने मोशन पोस्ट के साथ ही, अपना लुक पोस्टर भी शेयर किया है। बता दें कि आदिपुरुष फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई थीं। इस पर रामायण के किरदारों को गलत संदर्भ में दिखाने के आरोप लगाए गए थे। पहले फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन, बाद में डॉयरेक्टर ओम राउत ने इसकी रिलीज डेट को बदल दिया था और अब फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS