Prabhas Saaho Teaser : बाहुबली-2 के बाद प्रभास का 'साहो' अंदाज, टीजर से नहीं हटेगी नजर

Prabhas Saaho Teaser : बाहुबली-2 के बाद प्रभास का साहो अंदाज, टीजर से नहीं हटेगी नजर
X
भारत की अब तक की सबसे हिट फिल्म बाहुबली(Bahubali) एक्टर प्रभास(Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो(Saaho) का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों ही भाषा में रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) भी होंगी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत(Sujeet) कर रहे हैं।

भारत की अब तक की सबसे हिट फिल्म बाहुबली(Bahubali) एक्टर प्रभास(Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो(Saaho) का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों ही भाषा में रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) भी होंगी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत(Sujeet) कर रहे हैं।

फिल्म के टीजर(Saaho film teaser) की बात करें तो इसकी शुरुआत श्रद्धा कपूर के सीन से होती है और फिर एंट्री होती है प्रभास की जो कि एक दमदार और एक्शन से भरे किरदार में नजर आ रहे हैं। यह टीजर 1 मिनट 39 सेकेंड का है जो कि ऐक्शन से भरपूर है। फिल्म में वीएफएक्स(VFX) का काम बेहतरीन नजर आ रहा है।

इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ(jackie shroff), नील नितिन मुकेश(Neil nitin mukesh), चंकी पांडे(Chunky pandey) और मंदिरा बेदी(Mandira bedi) भी नजर आ रही हैं। साहो के इस टीजर को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हांलाकि टीजर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story