शाहरुख खान की Dunki से टकराएगी Prabhas की फिल्म, जानें कब रिलीज हो रही Salaar

शाहरुख खान की Dunki से टकराएगी Prabhas की फिल्म, जानें कब रिलीज हो रही Salaar
X
इस क्रिसमस पर शाहरुख खान और प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, दोनों अपकमिंग फिल्में लगभग एक ही समय में रिलीज होंगी।

Entertainment news: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' और 'जवान' पहले से ही ब्लॉकबस्टर है और अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Shah Rukh Khan upcoming film Dunki) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अटकलों के बीच, यह पुष्टि हो गई है कि इस क्रिसमस पर शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, दोनों अपकमिंग फिल्में लगभग एक ही समय में रिलीज होंगी।

दरअसल, फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने सालार पार्ट 1: सीजफायर की रिलीज की तारीख के बारे में एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ब्रेकिंग: पैन इंडिया स्टार प्रभास की 'सलार' 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होने की पुष्टि कर रही है।


28 सितंबर को रिलीज होनी थी फिल्म

बता दें कि पहले इस फिल्म को पहले 28 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन, कुछ तकनीकी कारणों की वजह से 'सालार' की रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं शाहरुख खान की 'डंकी' को लेकर भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उसी तारीख को क्रिसमस पर अपना स्लॉट पहले ही बुक कर लिया है। लेकिन, रिलीज की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। अब देखना ये होगा कि कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है। ऐसा इसलिए है, दोनों ही बड़ी फिल्में है और अगर दोनों के बीच क्लैश हुआ तो मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- अपने पिता Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की सफलता पर बोले राजवीर देओल

Tags

Next Story