Chandrayaan 3 को लेकर फोटो शेयर करना Prakash Raj को अब तक भी पड़ रहा भारी, 'गद्दार' कहकर लोग कर रहे ट्रोल

Chandrayaan 3 को लेकर फोटो शेयर करना Prakash Raj को अब तक भी पड़ रहा भारी, गद्दार कहकर लोग कर रहे ट्रोल
X
एक्टर प्रकाश राज (prakash raj) को पिछले दो दिनों ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। मंगलवार को ट्विटर पर #प्रकाश_राज_गद्दार_है'' ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि एक्टर इस पर अपनी सफाई दे चुके हैं।

prakashraj Tweet on Chandrayaan 3: एक्टर प्रकाश राज (prakash raj) को पिछले दो दिनों ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। मंगलवार को ट्विटर पर #प्रकाश_राज_गद्दार_है'' ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि एक्टर इस पर अपनी सफाई दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके कई मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर ट्विटर पर 20 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक आदमी चाय डालते हुए नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था - ब्रेकिंग न्यूज - चंद्रमा से पहली तस्वीर सामने आ रही है। विक्रम लैंडर wowww Just asking...। इसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इस आलोचना के बाद उन्होंने इस पोस्ट पर सफाई भी दी। लेकिन इसके बाद भी वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

क्या दिया था जवाब

एक्टर ने अपने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ''नफरत केवल नफरत ही देखती है.. मैंने आर्मस्ट्रांग के टाइम के एक जोक का जिक्र किया था। हमारे केरल का एक चायवाला इसका जश्न मना रहा हैं, ट्रोल्स ने किस चायवाले को देखा?? .. अगर आपको कोई मजाक समझ नहीं आया तो मजाक आप पर है.. ग्रो अप'

कल चांद पर उतरेगा चंद्रयान 3

बता दें कि 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 चांद पर लैंड करेगा। अब तक दुनिया का कोई भी देश चांद के साउथ पोल पर नहीं उतरा है। ये ही वजह हैं कि पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई है। सभी देशवाशी इसकी सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- राजू पंजाबी की मौत के बाद फैंस को लगा गहरा सदमा

Tags

Next Story