Bigg Boss 16 में ये एक्ट्रेस मचाएगी धमाल!, MMS कांड जैसे विवादों में रह चुकी हैं शामिल

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) महज कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। बीबी हाउस से सुपरस्टार सलमान का बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आने के बाद तो फैंस की उत्सुकता शो के अपकमिंग सीजन को लेकर बढ़ चुकी है। एक अक्टूबर को कलर्स टीवी का पॉपुलर शो शुरू होने वाला है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर हर दिन नए अपडेट आते रहते हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा (prakruti mishra) भी बिग बॉस के इस सीजन में शामिल होने वाली है।
कौन है एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा?
अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो सलमान खान के शो में एंट्री करने वाली है। दरअसल प्रकृति कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में रही है। बिग बॉस 16 के कंफर्म सदस्यों की लिस्ट में प्रकृति मिश्रा का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस के बारे में बता दें कि हाल ही में वो अपने अफेयर्स की खबरों के चलते चर्चा में आ गई थी। इसी साल जुलाई महीने की बात है जब प्रकृति का एक शादीशुदा एक्टर के साथ अफेयर चल रहा था, उस दौरान एक्टर की पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद थप्पड़ भी जड़ दिया था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थी।
प्रकृति MMS की खबरों से हुई वायरल
प्रकृति मिश्रा का एक पर्सनल वीडियो लीक होने की खबरों ने भी तुल पकड़ लिया था। इस दौरान उनका नाम MMS कांड के कारण सुर्खियों में बना रहा था। फिलहाल ये एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में धमाल मचाने की तैयारी कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रकृति मिश्रा के साथ ही शो में मुनव्वर फारूकी, शिविन नारंग, मदिराक्षी मुंडले, मोहित मलिक और टीना दत्ता भी सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि अभी नामों को लेकर मेकर्स की ओर से घोषणा नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS