प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बन चुकी कई जबरदस्त फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बन चुकी कई जबरदस्त फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
भारत के प्रधानमंत्री अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 सितंबर 1950 में गुजरात के व़डनगर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodardas Modi) किसी परियय के मोहताज नहीं है। मनोरंजन जगत में आज नरेंद्र मोदी पर कई फिल्में (films) और वेब सीरीज (web series) भी बन चुकी है। बर्थडे के खास मौके पर आज पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्मों के बारे में बताएंगे...
Film or Webseries on PM Modi: गुजरात के मुख्यमुंत्री से देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट में भी शामिल है। आज भारत के प्रधानमंत्री अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 सितंबर 1950 में गुजरात के व़डनगर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodardas Modi) किसी परियय के मोहताज नहीं है। मनोरंजन जगत में आज नरेंद्र मोदी पर कई फिल्में (films) और वेब सीरीज (web series) भी बन चुकी है। बर्थडे के खास मौके पर आज पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्मों के बारे में बताएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर साल 2019 में एक फिल्म बनी थी। इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। बता दें कि इस फिल्म का नाम 'पीएम नरेंद्र मोदी' था। इसके अलावा भी उन पर कई छोटी-बड़ी फिल्में बनी हैं। हालांकि सबसे ज्यादा पॉपुलर विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi ) स्टारर की मूवी पीएम नरेंद्र मोदी हुई थी।


प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज भी बनाई जा चुकी है। दरअसल इसे एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म इरोज नाउ (Eros Now) ने बनाया था। उमेश सुक्ला के निर्देशन में बनी ये सीरिज पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है।


गौरतलब है कि इरोज नाउ की एक और बेहद लोकप्रिय सीरीज थी। इसका नाम 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' (Modi: Journey of a Common Man) है, इस वेब सीरिज में भी मोदी के जीवन से संबंधित बाते बताई गई। इसके अलावा उनके जीवन के कुछ अन्य पहलुओं को भी अच्छे ढ़ग से दिखाया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर एक और वेब सीरिज बनाई जा रही है, जिसका नाम 'एक और नरेन' (Ek Aur Naren) है। गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) इस सीरिज में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे। महाभारत के युधिष्थिर का किरदार भी उन्होंने निभाया है। इसके साथ ही कई अन्य पॉपुलर सीरियल में गजेंद्र चौहान को देखा जा चुका है।

Tags

Next Story