सात समंदर पार Priyanka Chopra ने पति निक-बेटी मालती संग मनाई पहली दिवाली, देखें तस्वीरें

सात समंदर पार Priyanka Chopra ने पति निक-बेटी मालती संग मनाई पहली दिवाली, देखें तस्वीरें
X
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ अपनी पहली दिवाली मनाई है। वह विदेश में रहकर भी कोई त्यौहार मनाना नहीं भूलतीं है। यहां देखें तस्वीरें।

Priyanka-Nick Diwali Celebration: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas) अपने कपल गोल की वजह से जानें जाते हैं। प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह विदेश में रहकर भी कोई त्यौहार मनाना नहीं भूलतीं है। निक जोनस (Nick Jonas) भी सभी इंडियन फेस्टिवल (Indian festivals) को काफी एन्जॉय करते है। बता दें इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। प्रियंका ने सात समंदर पार पति और 9 महीने की बेटी के साथ पहली दिवाली (Diwali) का जश्न मनाया। इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

यहां देखें जोनस फैमिली की दिवाली


इस खूबसूरत तस्वीरों में, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और मालती एक साथ दीवाली पूजा (Diwali Puja) करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रियंका ने भारी कढ़ाई वाला बेज शरारा सेट (sharara set) पहना हुआ था। निक जोनास ने सिल्क कुर्ता और पैंट सेट पहना था। उसी रंग के एथनिक आउटफिट में मालती (Malti) बेहद प्यारी लग रही थीं। इन तस्वीरों को देखकर एक बात तो साफ है कि प्रियंका भले ही अपने देश दूर हैं, लेकिन वो लगातार अपने देश से जुड़ी परंपराओं को निभाती है।

निक जोनस ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर



निक जोनस (Nick Jonas) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "मेरे प्यार के साथ दिवाली का खूबसूरत सेलिब्रेशन। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में खुशियां और रोशन भरें"। निक जोनास की इन फोटो पर लोग खूबसूरत कमेंट कर रहे है। फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

प्रियंका हर इंडियन फेस्टिवल को मनाती हैं



आपको बता दें. प्रियंका शादी के बाद अमेरिका (America) में रहती हैं लेकिन सात समंदर पार रहने के बावजूद वे हर भारतीय त्योहार को पूरी परंपरा मनाती है। वहीं, निक जोनस भी सभी इंडियन फेस्टिवल को काफी एन्जॉय करते है।


Tags

Next Story