फेमस एक्टर Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से निधन

फेमस एक्टर Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से निधन
X
फेमस कन्नड सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की हार्टअटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। उन्हें बंगलुरू के विक्रम अस्पताल (Vikram hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर 46 साल के थे। इस घटना से उनके फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा है।

फेमस कन्नड सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की हार्टअटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। उन्हें बंगलुरू के विक्रम अस्पताल (Vikram hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर 46 साल के थे। इस घटना से उनके फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की है।

कर्नाटक मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने शौक व्यक्त करते हुए कहा - "उन्होंने कम उम्र से ही बहुत कुछ हासिल कर लिया था। यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह, जो हमेशा रचनात्मक कार्यक्रमों की रीढ़ रहे हैं, अब नहीं रहे।"

11 बजे अस्पताल पहुंचे थे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत राजकुमार को सुबह सीने में दर्द हुआ और ईसीजी के लिए अपने परिवार के डॉक्टर के पास गए। ईसीजी के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। उस समय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया न्यूज एजेंसी को बताया था कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे गंभीर हालत में विक्रम अस्पताल पहुंचे । उनकी हालत बेहद गंभीर है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है।


फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने जताया दुख

एक्टर कार्तिकेय ने ट्वीट कर जताया दुख

Shocking and devastating news… Can't digest the fact yet.. This isn't fair sir.. Very sad day for the Indian film industry.. May your soul Rest in Peace 🙏🏼 Gone too soon 😓 pic.twitter.com/VBOz9HM63d


पूर्व भारतीय खिलाड़ी Venkatesh Prasad ने जताया दुख


Tags

Next Story