पंजाब विधानसभा चुनाव : एक्ट्रेस माही गिल ने बीते साल किया था कांग्रेस के लिए प्रचार, अब BJP में हुई शामिल

फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स का पॉलिटिक्स ज्वाइन करना कॉमन हो गया है। अपनी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए सेलेब्स आए दिन राजनितिक पार्टी का हाथ थाम लेते हैं। पॉलिटिक्स के जरिए फैन्स के बीच अपनी लोकप्रियता का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। वहीं इस बार राजनीति में शामिल होने वाली एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले देव डी एक्ट्रेस के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयी हैं।
मैं लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हूं
एक्ट्रेस के अलावा पंजाबी एक्टर कमल धालीवाल ने भी बीजेपी (BJP) पार्टी का दामन थामा है। पंजाब चुनाव में भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनों सेलेब्स ने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान माही गिल ने कहा, "मैं लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हूं और इनसे संबंधित मुद्दे उठाना चाहती हूं। अब मुझे अपना काम करने का माध्यम मिल गया है।"
पिछले साल कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कर चुकी हैं प्रचार
माही गिल ने पिछले साल चंडीगढ़ एमसी चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार एचएस लकी के लिए प्रचार किया था। और अब ऐसा लग रहा है कि अत्रेस पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान खुद एक राजनेता के रूप में अपनी पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट की माने तो चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई में शामिल होंगी। पंजाब विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होने वाली है और अब बस यह देखना बाकी है कि माही अपने राजनीतिक करियर में क्या कमाल दिखाती हैं।
आखिर कौन है माही गिल
'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' की एक्ट्रेस चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पिछले साल जब उनसे राजनीति में आने की उनकी योजना के बारे में पूछा गया तो माही ने कहा था, "फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो जाऊं। किसे पता है कि भविष्य में क्या होना है।"
करीब 18 वर्षों से है इंडस्ट्री में सक्रीय
माही गिल ने 2003 में 'हवाएं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अनुराग कश्यप की 'देव डी' (2009) में अपने नए जमाने की पारो की भूमिका के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली। पिछले कुछ वर्षों में एक्ट्रेस 'दबंग 2', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' और 'दुर्गमती' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS