Pushpa: सामंथा रूथ प्रभु ने अपने आइटम सॉन्ग से शेयर की फोटो, बोली- 'सेक्सी होना...'

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया हुआ है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होनें के चार दिन के अंदर ही वर्ल्डवाइड 173 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं इस फिल्म का आइटम सॉन्ग भी काफी चर्चा में रहा है। फिल्म के आइटम नंबर "उ अंटवा उ उ अंटवा" (Oo Antava Oo Oo Antava) में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने कमाल का डांस किया है। 'पुष्पा' के इस गाने में सामंथा के साथ अल्लू अर्जुन भी नजर आ रहे हैं। तो अब इस गाने को लेकर के सामंथा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर की है।
रविवार को सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Samantha Instagram) से एक पोस्ट किया है। पोस्ट मे सामंथा ने अपनी और 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की आइटम सॉन्ग से एक स्टिल शेयर की है। इस आइटम सॉन्ग में सामंथा का लुक काफी सेक्सी नजर आया है, इसी को लेकर के सामंथा ने फोटो शेयर की है। सामंथा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने अच्छा प्ले किया, मैंने बुरा प्ले किया, मैं फनी थी, मैं सीरियस थी, मैं एक चैट शो होस्ट भी थी .. मैं हर चीज में एक्सल हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करती हूं ... लेकिन सेक्सी होना अगले स्तर की कड़ी मेहनत है... #ooantavaooooantava प्यार के लिए धन्यवाद।"
सामंथा के इस पोस्ट पर 1.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट भी किया है। सामंथा के पोस्ट पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कमेंट में 'स्टनिंग' (Stunning) लिखा है। वहीं एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने फोटो पर कमेंट किया और लिखा, "और आपने उस पर भी कैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया! उफ्फ!" चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) ने कमेंट में लिखा, "हाहाहाहा।" इसके साथ ही सामंथा के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई एक ने कहा, "आपने स्क्रीन पर आग लगा दी।" जबकि दूसरे ने कहा, "ठीक है! तो आप नहीं जानते थे कि आप सेक्सी हैं? सच में?"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS