ओलंपिक वेटलिफ्टर Mirabai Chanu की इस फोटो को देखकर हैरान हुए आर माधवन, कह दी ये बड़ी बात

ओलंपिक वेटलिफ्टर (Olympic Weightlifter) मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह जमीन पर बैठकर खाना खाती हुईं नजर आ रही है। इस फोटो को देखकर बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) हैरान हो गए। उनका कहना है ये सच नहीं हो सकता। वहीं चानू की इस सादगी को देखकर उनके फैन्स तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
-दरअसल, आर माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर एक यूजर की पोस्ट को शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -''हे ये सच नहीं हो सकता। मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं।"
Hey this cannot be true. I am at a complete loss of words. https://t.co/4H7IPK95J7
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 29, 2021
जैस की तस्वीर में देखा जा सकता है कि चानू अपने घर की किचन में दो अन्य लोगों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं। वह जब खाना खा रही थीं तो किसी ने उनकी फोटो ली। चानू ने कैमरे को देखकर पोज भी दिया। इस तस्वीर को देखकर लोगों का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वाली चानू बेहद सिंपल तरीके से खाना खा रही हैं, जो काबिले तारीफ है।
That smile when you finally eat ghar ka khana after 2 years. pic.twitter.com/SrjNqCXZsm
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 29, 2021
इससे पहले भी ओलंपियन खिलाड़ी मीराबाई चानू ने अपने घर की एक फोटो शेयर की थी। इसमें वह खाना खाती हुई नजर आ रही थीं। चानू ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - 'ये स्माइल जब तुम दो साल बाद घर का खाना खाओ'
I am really happy on winning silver medal in #Tokyo2020 for my country 🇮🇳 pic.twitter.com/gPtdhpA28z
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 24, 2021
बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा केटेगरी के अंदर भारत के लिए रजत पदक जीता है। कई फिल्मीं सितारों ने चानू की तारीफ भी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS