राहुल वैद्य और दिशा परमार ने किया किन्नर के साथ डांस, दी इतने लाख की बधाई आप भी कहेंगे इतने में तो ...

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह किन्नर (Kinnar) से बधाईयां लेते हुए नजर आ रहे है। ये ही नहीं दोनों ने किन्नर के साथ डांस भी किया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। दोनों की हाल में शादी हुई है। यह कपल सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। हल्दी, मेंहदी, शादी और गृहप्रवेश, रिसेप्शन, वन वीक वेडिंग एनिवर्सरी के बाद अब दोनों की 'बधाई' लेते हुए वीडियोज सामने आई है।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है किन्नर बधाई देने के लिए राहुल वैद्य के घर पहुंचे थे। राहुल और दिशा दोनों ही नाइट सूट में नजर आ रहे हैं। दिशा ने लाल रंग का दुपट्टा डाला हुआ है। पहले दोनों ने किन्नर के साथ एक पंजाबी गाने और ढोलक की ताल पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने किन्नर से बातचीत की। जिमसें किन्नर उन्हें बताते हुए नजर आ रही हैं कि ''पूरी फिल्म लाइन में जाते हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , अलका याग्निक (Alka Yagnik) के यहां भी जाते है। आपके घर में हमेशा खुशियां आएं।'' इसके बाद किन्नर ने राहुल वैद्य से कहा कि जैसी आपकी बहू आई है ऐसी ही बधाई लूंगी। किन्नर ने उनसे सवा लाख और एक सोने की निशानी मांगी। इसके बाद राहुल और दिशा कमरे में जाते हैं और कैश लेकर वापस आते हैं। दिशा किन्नर को एक नोट की गड्डी देती हैं। इसके बाद किन्नर उन्हें दूधों नहाओ पूतों फलों का आशीर्वाद देते हैं। जिस समय किन्नर उन्हें यह आशीर्वाद देते हुए तो दिशा सिर पर चुन्नी रखती हैं। दिशा का के हाथों में लाल चुड़ा और उनकी सिर पर लाल चुन्नी उन पर काफी जच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS