राहुल वैद्य ने Disha Parmar के बेबी बंप पर किया Kiss, यूजर्स बोले- सच में तुम लोगों ने शर्म बेच खाई है

राहुल वैद्य ने Disha Parmar के बेबी बंप पर किया Kiss, यूजर्स बोले- सच में तुम लोगों ने शर्म बेच खाई है
X
हाल ही में राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं राहुल वैद्य अपनी पत्नी के बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स दोनों पर भड़क गए हैं

Disha Parmar Flaunts Baby Bump video goes viral: एक्ट्रेस दिशा परमार (disha parmar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनके पति राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं राहुल वैद्य अपनी पत्नी के बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स दोनों पर भड़क गए हैं और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। उनके पति राहुल वैद्य रेड कलर का सैंडो पहन रखा है। इस वीडियो को अब तक 174,774 लाइक मिल चुके हैं और इसे अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग राहुल और दिशा को नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा- सच में तुम लोगों ने शर्म बेच खाई है, ऐसी पोस्ट करनी होती है क्या? । दूसरे ने लिखा- ये सब इतना दिखाना क्या ठीक है, थोड़ा शर्म वो नहीं क्या यार आप लोगों को। तीसरे यूजर ने कहा- Pregnancy को ये लोग कितना शो ऑफ करते हैं, कुछ भी छोड़ते नहीं है। चौथे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- नजर लगती है यार ऐसे मत पोस्ट किया करो।



पहली बार माता-पिता बनने जा रहे राहुल और दिशा

राहुल और दिशा परमार पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं, दोनों अपने बच्चे को लेकर काफी खुश हैं और उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह जोड़ी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। राहुल ने दिशा को बिग बॉस 14 प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने 16 जुलाई 2021 को शादी कर ली थी। दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहती थी।

ये भी पढ़ें- Gauahar Khan ने किया खुलासा


Tags

Next Story