Bigg Boss 17: राहुल वैद्य ने उड़ाया नील भट्ट की Acting का मजाक, लोग बोले- अपना टाइम भूल गए

Bigg Boss 17: राहुल वैद्य ने उड़ाया नील भट्ट की Acting का मजाक, लोग बोले- अपना टाइम भूल गए
X
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 रोजाना अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में है। शो में टीवी एक्टर नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा पूरी तरह से तैयार होकर नहीं आए हैं। वह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह नहीं खेल पा रहे हैं। इसी बीच सिंगर राहुल वैद्य ने भी नील का मजाक उड़ा दिया है।

Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 रोजाना अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में है। शो में टीवी एक्टर नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा पूरी तरह से तैयार होकर नहीं आए हैं। वह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह नहीं खेल पा रहे हैं। दोनों को सलमान खान पहले ही समझा चुके हैं। इसी बीच सिंगर राहुल वैद्य ने भी नील का मजाक उड़ा दिया है। जिसमें वह उनसे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये रिएलिटी शो है, डेली सोप नहीं है।

दरअसल, राहुल वैद्य ने बिग बॉस कंटेस्टेंट नील भट्ट को लेकर एक ट्वीट किया है। वह अपनी इस ट्वीट में नील का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा- कोई नील को बताए कि ये रिएलिटी शो है ना की डेली सोप...क्या एक्टिंग करता है लड़का...बिग बॉस प्लीज एक बार फिर इसे थैरेपी के लिए बुलाओ। वहीं राहुल ने लाफिंग की कई इमोजी भी पोस्ट की है। जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, नील भट्ट ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

राहुल वैद्य को लेकर यूजर्स ने किए कमेंट

सिंगर राहुल वैद्य का ये ट्वीट कुछ एक्स यूजर्स को पसंद नहीं आया। उन्होंने खुद तो भाई तू कुछ कर नहीं पाया। शो में रोता-भरा चल गया ज्ञान मत पेल.. तुझसे अच्छा कर रहा है। तेरी तरह ओवरएक्टिंग नहीं कर रहा है। दूसरे यूजर्स ने लिखा- वैसे एक्टिंग तो आप भी कुछ कम नहीं करते थे...चर्चा तो आपके भी कुछ इरिटेटिंग वाले ही थे ना.. क्यों अपना टाइम भूल गए। तीसरे यूजर ने लिखा- कम कम से कम सेट पर है...कुछ लोग तो रोते हुए मैदान छोड़ के भाग निकले थे। चौथे ने लिखा- भाई मत बोल तू कुछ ... खुद तो भाग गया था वो अभी 10 दिन हुआ है एडजस्ट होने दे। पांचवें ने लिखा- आप भी जबरदस्त लड़ाई लड़ो मिस्टर। वैद्य एक बार जरा सीजन 14 देख लो।




नील का हुआ था विक्की जैन

हाल ही के बिग बॉस 17 के एपिसोड में नील का झगड़ा बिग बॉस कंटेस्टेट विक्की जैन से हुआ था। जिसको लेकर विक्की ने नील से माफी मांगी थी।



ये भी पढ़ें- Armaan Malik Engagement: आशना ने किया खुलासा

Tags

Next Story