राज कुंद्रा का 'स्क्विड गेम' स्टाइल हुआ वायरल, यूजर्स ने भद्दे कमैंट्स के साथ दी उर्फी जावेद संग जुड़ने की सलाह

बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री का रिश्ता कितना करीब है ये बात किसी सेलिब्रिटीज से बेहतर कौन जनता है। बॉलीवुड सेलेब्स अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैशन इंडस्ट्री को बेहद प्रभावित करते हैं और कई ऐसे सितारे भी हैं जो अपने अतरंगी फैशन के लिए खास मशहूर हैं। अब इन्ही अतरंगी फैशन को फॉलो करने में एक नाम और जुड़ा है जो है बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का। हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे ये खास लुक में नजर आ रहे हैं।
हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा हवाई अड्डे पर स्पॉट किये गए, जहां एक फैशनेबल मास्क हुडी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ज्यादातर कैज़ुअल लुक में नजर आने वाले राज कुंद्रा का ये अनोखा मास्क लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है और यूजर्स ने इस लुक पर कमैंट्स देने में कोई कमी नहीं की है। सफ़ेद कलर के हूडी में राज कुंद्रा का चेहरा पूरी तरह मास्क में ढंका हुआ नजर आ रहा है और ये लुक काफी हद तक हाल ही में आयी सुपरहिट वेब सीरीज स्क्विड गेम के किरदारों के लुक से मिलता जुलता नजर आ रहा है। इस अजीबोगरीब लुक के लिए जहां कुछ यूज़र्स ने राज कुंद्रा पर तंज भी कसा है तो कई यूजर्स ने उन्हें उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ कोलेब करने की भी सलाह दे डाली है।
बता दें, मॉडल और सोशल मेडिका सेंसेशन उर्फी जावीद भी आये दिन अपने अतरंगी ड्रेसेस और अटपटी लुक के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है। कुछ यूज़र्स ने राज कुंद्रा पर तीखे कमैंट्स करते हुए यहां तक कह दिया कि "मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा बेचारा।" एक और ने टिप्पणी की, "अगली पीढ़ी का स्पाइडरमैन।" अभी तक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इन कमैंट्स पर कोई टिप्पणी नहीं की है और देखना दिलचस्प होगा की अब सेलिब्रिटीज द्वारा क्या रिएक्शन सामने आता है। फिलहाल तो राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ लाखों व्यूज भी बटोर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS