Raj Kundra Pornography Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से राज कुंद्रा को बड़ा झटका, टली अग्रिम जमानत की सुनवाई

Raj Kundra Pornography Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से राज कुंद्रा को बड़ा झटका, टली अग्रिम जमानत की सुनवाई
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की अग्रिम जमानत को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने स्थागित कर दिया है। एक पॉर्नोग्राफी मामलें (Raj Kundra Pornography Case) में मशहूर बिजनेस मैन की अग्रिम जमानत की सुनवाई को अगले सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की अग्रिम जमानत को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने स्थागित कर दिया है। एक पॉर्नोग्राफी मामलें (Raj Kundra Pornography Case) में मशहूर बिजनेस मैन की अग्रिम जमानत की सुनवाई को अगले सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के द्वारा सामने आई है। बता दें कि राज कुंद्रा इस समय पॉर्नोग्राफी केस में जमानत पर बाहर हैं। उन्हें मुंबई सेशन कोर्ट (Mumbai Session Court) ने 60 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत दी थी।

न्यूज एजेंसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बॉम्बे हाई कोर्ट में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत की सुनवाई सोमवार (22 नवंबर) के लिए एक पोर्नोग्राफी मामले में स्थगित कर दी गई है।" बता दें कि राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी मामलें 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इस केस का भंडाफोड़ मलाड वेस्ट में मालवानी पुलिस ने एक बंगले पर छापा मारकर किया था, जहां एक बंगले में अश्लील सामग्री की शूटिंग की जा रही थी, और पांच आरोपियों के खिलाफ 5 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके पांच महीने की जांच के बाद, कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया और वह पुलिस और न्यायिक हिरासत में करीबन 60 दिनों तक रहे थे।

इस केस में पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया था। इस केस में पुलिस ने अपनी चार्जशीट में शिल्पा का नाम गवाह की लिस्ट में शामिल किया था। इसके अलावा शिल्पा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर कहा था कि वह और उनकी फैमिली एक मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी क्योंकि यह विचाराधीन है और उन्होंने मीडिया से कुछ प्राइवेसी के लिए अनुरोध करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं।

Tags

Next Story