शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आएं हंसल मेहता, बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को लेकर कसा ये तंज

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आएं हंसल मेहता, बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को लेकर कसा ये तंज
X
फिल्म डायरेक्टर (Film director) हंसल मेहता (Hansal Mehta) शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने बॉलीवुड सितारों पर तंज कंसते हुए कहा कि जब अच्छा समय होता है तो लोग पार्टी करने आते हैं और जब कुछ गलत होता है तो चुप्पी साध लेते है।

Raj Kundra Pornography Case : फिल्म डायरेक्टर (Film director) हंसल मेहता (Hansal Mehta) शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने बॉलीवुड सितारों पर तंज कंसते हुए कहा कि जब अच्छा समय होता है तो लोग पार्टी करने आते हैं और जब कुछ गलत होता है तो चुप्पी साध लेते है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में पुलिस कस्टडी में है। हालांकि उन्हें लेकर कोर्ट ने कोई फैसला नहीं आया है। इसके बाद भी कोई भी एक्टर और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में नहीं खड़ा दिखा दे रहे है।

हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी को लेकर तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा - ''अगर आप उसके लिए खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम शिल्पा शेट्टी को अकेला छोड़ दें और कानून को फैसला करने दें? उसे कुछ गरिमा और प्राइवेसी की अनुमति दें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सार्वजनिक जीवन में लोगों को अंततः खुद की रक्षा करने के लिए छोड़ दिया जाता है और न्याय मिलने से पहले ही उन्हें दोषी घोषित कर दिया जाता है।"


फिल्म डायरेक्टर ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ''यह साइलेंस एक पैटर्न है, अच्छे समय में साथ में पार्टी करते हैं, और बुरे टाइम में सन्नाटा सा छा जाता है और खुद को अलग कर लेते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि अंतिम सत्य क्या है, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका होता है''

फिल्म डायरेक्टर हंसने मेहता ने आगे लिखा - ''यह बदनाम करने का एक पैटर्न है, यदि आरोप किसी फिल्मी व्यक्ति के खिलाफ हैं, तो निजता पर आक्रमण करने, व्यापक निर्णय पारित करने, चरित्र-हन्न करने के लिए, 'समाचार' को बकवास गपशप से भरने के लिए - यह सब एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा की कीमत पर होता है।''

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट उन्हें तीन बार पुलिस रिमांड पर भेज चुका है। अभी भी वह पुलिस कस्टडी में है।

Tags

Next Story