Pornography Case : राज कुंद्रा को घर लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, कर सकती है शिल्पा शेट्टी से पूछताछ

Raj Kundra Pornography Case : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके बिजनेस-मैन पति राज कुंद्रा (Rajkundra) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पोर्नोग्राफी केस में अब शिल्पा शेट्टी भी जांच के दायरे आ सकती हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch Team) की टीम राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची है। जहां पुलिस कुछ अहम सबूत जुटाने के लिए शिल्पा से भी सवाल कर सकती है। वहीं राज कुंद्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के जुहु स्थित घर (Juhu Residence) पहुंच गई है। राज कुंद्रा एक बिजनेस मैन हैं और वह कुंद्रा संग विआन कंपनी के डायरेक्टर भी हैं। शुक्रवार को पुलिस ने राज को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने अब उनकी न्यायिक हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। पुलिस को इस मामले में कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं। इन सबूतों को पुख्ता करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम हर पहलू पर नजर रख रही है। कोर्ट में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि राज पोर्नोग्राफी से जो पैसा कमाते थे, उन्हें वो ऑनलाइन सट्टे के रुप में इस्तेमाल करते थे। जिसके बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा की न्याययिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी।
पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा
खबरों की मानें तो राज कुंद्रा ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है। राज कुंद्रा के वकील ने 41 ए नोटिस का हवाला दिया है। वकील ने कहा कि पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया था। उन्हें सिर्फ रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया था और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जो गलत है। मीडिया से बात करते हुए वकील सुभाष जाधव (Advocate Subhash Jadhav) ने कहा कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। कोई भी वीडियो ऐसी नहीं है जिसे पोर्नोग्राफिक (Pornographic) कहा जा सके। पुलिस की ओर से 4000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। लेकिन उसमें पुलिस ने एक भी ऐसे प्वाइंट का जिक्र नहीं किया है जो धारा 67 ए के अंतर्गत आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS