Raj Kundra Porn Film Case : पैपराजी ने जब राहुल वैद्य से किया राज कुंद्रा को लेकर सवाल तो ये दिया रिएक्शन

Raj Kundra Porn Film Case : पैपराजी ने जब राहुल वैद्य से किया राज कुंद्रा को लेकर सवाल तो ये दिया रिएक्शन
X
Raj Kundra Case : टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी के बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को शहर में स्पॉट किया गया। जब पैपराजी (Paparazzo) ने उनसे राज कुंद्रा केस के बारे में सवाल किया तो वो खुद को बचाते हुए नजर आएं।

Raj Kundra Case : टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी के बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को शहर में स्पॉट किया गया। जब पैपराजी (Paparazzo) ने उनसे राज कुंद्रा केस के बारे में सवाल किया तो वो खुद को बचाते हुए नजर आएं।

राहुल वैद्य ने कहा कि ''मैं इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं, मैं उम्मीद करता हूं सब खुश रहें। कोई भी विवादों (Controversy) में न फंसे । सभी पहले से ही कोविड को लेकर परेशान है। मैं उम्मीद करता हूं सब अपने काम पर जाए। सारे विवाद खत्‍म हो जाएं और बस खुशियां ही आएं। यह मुश्किल है लेकिन सभी को सकारात्मक दृष्टिकोण (Positive approach) रखने दें।"


हाल ही में, राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ गृह प्रवेश (Griha Pravesh) करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने इस वीडियो को शेयर करते लिखा - जब मेरे परिवार ने मेरी क्वीन का नए घर में वेलकम किया। बता दें कि राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को टीवी एक्ट्रेश दिशा से शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने वन वीक वेडिंग एनिवर्सरी One-(Week Wedding Anniversary) 23 जुलाई को सेलिब्रेट की।


वक्र फ्रंट की बात करें तो राहुल अभी स्टंट बेस्ड रियलिटी 'शो खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा परमार की बात करें तो वह 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' (Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara) में हाउसहोल्ड बनी हैं और इससे पहले एक्ट्रेस वो अपना सा (Woh Apna Sa) में नजर आईं थी।


क्या है राज कुंद्रा का केस

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेस मैन पति राज कुंद्रा (Businessman Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और एप के जरिए दिखाने के आरोप में सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया था। मुंबई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में रहने का फैसला सुनाया है।



Tags

Next Story