Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को महीनों बाद मिली जमानत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में राहत मिल गयी है। कोर्ट से मशहूर बिजनेस मैन को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गयी है। राज को 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से राज की जमानत के लिए की गयी सारी अर्जियों को कोर्ट में काफी समय से खारिज किया जा रहा था। राज को पॉर्न फिल्में बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा 27 जुलाई से न्यायिक हिरासत में थे। बिजनेस मैन ने 18 सितंबर को कोर्ट में जमानत की अर्जी लगायी थी।
Mumbai court grants bail to businessman and actor Shilpa Shetty's husband Raj Kundra in the pornography case on a surety of Rs 50,000 pic.twitter.com/jtEB9Ixd5C
— ANI (@ANI) September 20, 2021
राज कुंद्रा ने 18 सितंबर को कोर्ट में दायर की गई अर्जी में कहा था कि उन्हें इस केस में 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है। राज के साथ ही उनके लिए काम करने वाले कर्मचारी रयान थोर्प को भी जमानत दे दी गयी है। इस केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह ही 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पुलिस ने राज की पत्नी शिल्पा समेत 43 गवाहों के नाम दर्ज किए थे।
मामले में जमानत की मांग करते हुए, कुंद्रा ने मुंबई में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि वीडियो एक्टर्स की सहमति के साथ ही शूट किए जाते थे और दावा किया कि उनके पास केवल 10 महीने की बहुत ही कम अवधि के लिए मोबाइल ऐप 'हॉटशॉट्स' (Hotshots) का मालिकाना हक़ था। 'हॉटशॉट्स' मोबाइल ऐप को कुंद्रा की फर्म के द्वारा एडल्ट और अश्लील कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए डेवलप किया गया था। कुंद्रा ने अपनी याचिका में यह भी दावा किया कि जिस दौरान वह हॉटशॉट्स के मालिक थे उस समय, उन्होंने कुछ ग्राहकों के साथ बातचीत की थी, लेकिन कभी कॉन्ट्रैक्ट बिल्डिंग और कंटेंट बनाने में हिस्सा नहीं लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS