Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा की जेल से रिहाई के बाद शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मशहूर बिजनेस मैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार की शाम को मुंबई कोर्ट से जमानत मिल गयी है। उन्हें कल शाम को मुंबई के मैजिस्ट्रेट कोर्ट से 50000 रुपयों के मुचलके पर जमानत मिल गयी है। जिसके बाद राज मंगलवार को मुंबई के आर्थर रोड जेल से बाहर आ गए। राज के साथ उनके लिए काम करने वाले रयान थोर्प को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। इधर राज की रिहाई के बाद पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हमेशा ऐसे क्षण आने वाले हैं जो आपको जमीन पर धकेल देते हैं। ऐसे समय में, मैं वास्तव में मानती हूं कि यदि आप सात बार गिरते हैं, तो अपने आप को इतना मजबूत बना लें कि आठवीं बार वापस खड़े हो सकें। ये आठवीं बार उठना आपमें खूब सारा साहस, धैर्य, इच्छा-शक्ति और शक्ति की मांग करता है। लेकिन, ये क्वालिटी आपको जीवन नामक इस यात्रा में अधिक लचीला और मजबूत ही बनाएंगे। हर बार जब आप वापस उठते हैं, तो आप नए दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ असंभव को भी संभव करने के लिए वापस आएंगे।"
#WATCH | Businessman Raj Kundra released from Arthur Road Jail in Mumbai. He was granted bail by a Mumbai court yesterday in connection with pornography case. pic.twitter.com/NUU2mQvVbK
— ANI (@ANI) September 21, 2021
बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात को पॉर्न फिल्में बनानें और उनकी बिक्री करने जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। बिजनेस मैन ने कई बार कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन एक के बाद एक बेल की अर्जीयों को खारिज करने के बाद उन्हें 27 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में रखा गया था। इसके बाद राज ने 18 सितंबर को फिर से जमानत याचिका दायर की और इस बार कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली। जिसके बाद आज आखिरकार कुंद्रा जेल से बाहर खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद राज की कई फोटोज आयी है, जिनमें वह टीका लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS