Rajinikanth ने तोड़ी चुप्पी, बताया इस वजह से छुए थे CM Yogi Adityanath के पैर

Rajinikanth breaks silence: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) में हाल में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Rajinikanth met cm yogi) से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी (Rajinikanth touches UP CM Yogi Adityanath feet) के पैर छुए। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इस पर अब रजनीकांत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों की मानें तो एक्टर ने कहा कि 'योगियों के पैर छूना उनकी आदत है।' इसलिए उन्होंने सम्मान में योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों की यात्रा के बाद सोमवार रात रजनीकांत चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात की। जब उनसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर सवाल पूछा गया तो रजनीकांत ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केवल सम्मान के तौर पर ऐसा किया था। रजनीकांत ने आगे कहा कि "योगियों और संन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना उनकी आदत है, भले ही वे उनसे छोटे ही क्यों न हो। उन्होंने बस यही किया है।
अखिलेश यादव से भी की थी मुलाकात
खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी फिल्म 'जेलर' की सफलता को लेकर लोगों का धन्यवाद भी किया। वहीं जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीति के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते। रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान अपनी फिल्म 'जेलर' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी।
पिछले हफ्ते की थी मुलाकात
बता दें कि रजनीकांत ने पिछले हफ्ते यूपी के सीएम से मुलाकात की थी। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को एक फूलों को गुलदस्ता भी दिया था और पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था । उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसके बाद से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- CM योगी से मिलने के बाद रजनीकांत की 'Jailer' ने 'गदर-2' को छोड़ा पीछे छोड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS