पिता की अंतिम विदाई में फूट-फूट कर रोए अरमान कोहली, सोनू निगम ने गले लगाकर संभाला

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan kohli) के पिता और दिग्गज फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का 24 नवंबर को निधन हो गया । उन्हें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने में पहुंची थी। अपने पिता के जाने से एक्टर अरमान कोहली पूरी तरह से टूट गए हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल वायरल हो रहे है। जिनमें से एक वीडियो में वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सिंगर सोनू निगम उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो राज कुमार कोहली के अंतिम संस्कार के पहले का बताया जा रहा है। उनके आखिरी दर्शन के लिए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, आदित्य पंचोली समेत कई हस्तियां पहुंची थी। पिता को आखिरी विदाई देते हुए अरमान खुद को रोक नहीं पाए। वह फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद सोनू निगम ने उन्हें गले लगाया और उन्हें चुप कराने की कोशिश की। यह वीडियो देखने के बाद साफ है कि अरमान अपने पिता से बेहद प्यार करते थे और उनके जाने से वह काफी दुखी है।
हार्ट अटैक से हुआ था फिल्ममेकर राज कुमार कोहली का निधन
बता दें कि 24 नवंबर की सुबह फिल्ममेकर राज कुमार कोहली को दिल का दौरा पड़ा था। जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था। वह 93 साल के थे। खबरों की मानें तो राजकुमार कोहली सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। लेकिन, जब वह काफी समय तक बाहर नहीं निकले तो अरमान को चिंता हुई। उन्होंने अपने पिता को आवाज भी दी, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार कोहली जमीन पर गिरे हुए मिले। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, राजकुमार कोहली के परिवार की ओर से इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया जुहू वाला बंगला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS