Rajkumar Kohli की प्रेयर मीट में हंसते हुए नजर आएं सनी देओल, लोग बोले- एक फिल्म क्या हिट हो गई...

Rajkumar Kohli की प्रेयर मीट में हंसते हुए नजर आएं सनी देओल, लोग बोले- एक फिल्म क्या हिट हो गई...
X
बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का 24 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। रविवार यानी 27 नवंबर को उनके अंतिम सम्मान में प्रेयर मीट रखी गई।

Rajkumar Kohli Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का 24 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। रविवार यानी 27 नवंबर को उनके अंतिम सम्मान में प्रेयर मीट रखी गई। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इसी प्रेयर मीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से सनी देओल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल जैसे ही प्रेयर मीट में शामिल होने के लिए एंट्री करते हैं तो एक शख्स अचानक से उनके पास आ जाता है और उनसे बात करना शुरू कर देता है। इसके बाद एक्टर विंदू दारा सिंह भी वहां आ जाते हैं और फिर किसी बात को लेकर दोनों एक्टर सनी और विंदू दारा हंस देते हैं। इस दौरान एक्टर अरमान कोहली भी वहां मौजूद होते हैं। वह सनी देओल और विंदू दारा सिंह को देख रहे होते हैं। बाद में एक्टर सनी देओल अरमान कोहली के साथ चले जाते हैं। ऐसे समय में सनी देओल को हंसते हुए देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और एक्टर की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, सनी देओल का इससे पहले का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिल्कुल शांत नजर आ रहे हैं और चुप-चाप प्रेयर मीट में जा रहे हैं। अगर वह शख्स सनी ने टकराता तो शायद सनी ऐसा न करते।

सनी देओल को प्रेयर मीट में हंसता देखकर यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा.. इसलिए हम कलयुग में हैं... सच में उन पर दया आती है। दूसरे ने लिखा- ऐसे समय में क्यों हंस रहे हो। तीसरे यूजर ने लिखा- 'एक फिल्म क्या हिट हुई, तुम्हें लगता है कि तुम हीरो हो। एक अजनबी को भी दर्द होता है लेकिन, तुमने यहां भी ऐसे एक्टिंग की। जैसे कि तुम दर्द में हो और फिर हंस रहे हो।




सनी देओल समेत ये बॉलीवुड सेलेब्स हुए थे राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में शामिल

बता दें कि दिवंगत फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में जैकी श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, विंदू दारा सिंह, रितेश देशमुख समेत सनी देओल समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थी।


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'बिग बॉस' के घर में अब इस नए सदस्य की होगी एंट्री

Tags

Next Story