Rakesh Jhunjhunwala का बॉलीवुड के साथ भी था बड़ा कनेक्शन, इन पॉपुलर स्टार की फिल्मों में लगाए थे पैसे

Rakesh Jhunjhunwala का बॉलीवुड के साथ भी था बड़ा कनेक्शन, इन पॉपुलर स्टार की फिल्मों में लगाए थे पैसे
X
भारतीय शेयर मार्केट के बिग बूल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज निधन हो गया। शेयर मार्केट में राकेश बड़े निवेशकों में से एक थे। लेकिन काफी कम लोग जानते है कि उनका कनेक्शन बॉलीवुड (Bollywood) के साथ भी रहा है।

भारतीय शेयर मार्केट के बिग बूल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज निधन हो गया। शेयर मार्केट में राकेश बड़े निवेशकों में से एक थे। लेकिन काफी कम लोग जानते है कि उनका कनेक्शन बॉलीवुड (Bollywood) के साथ भी रहा है। शेयर मार्केट में निवेश करने के अलावा उन्होंने कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस की फिल्मों में भी पैसे लगाए थे। आइए आपको बताते है कि राकेश झुनझुनवाला ने किन-किन मूवी को प्रोड्यूस किया था।

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की फिल्म में पैसे लगाए थे

राकेश झुनझुनवाला की दिलचस्पी शेयर मार्केट (stock market) के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी रही है। इतना ही नहीं वह फिल्में भी काफी ज्यादा देखते थे। इसके कारण ही उन्होंने अपने पैसो को बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर भी निवेश किया था। राकेश ने साल 2012 में आई श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म इंगलिश विंगलिश में पैसे भी लगाए थे। हालांकि उन्होंने इस फिल्म से मोटा मुनाफा भी कमाया था। दरअसल 11 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 81 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी।

अमिताभ बच्चन की फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था

श्रीदेवी की फिल्म में पैसे लगाने के बाद राकेश झुनझुनवाला ने दो और फिल्मो को प्रोड्यूस किया जिसका नाम शमिताभ, की एंड का है। बता दें कि शमिताभ में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हसन ने एक साथ काम किया था। वहीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा की एंड का फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर की शानदार एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे।

Tags

Next Story