Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड को दी खुली चेतावनी, कहा- सुधर जाओ वरना...

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड को दी खुली चेतावनी, कहा- सुधर जाओ वरना...
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का दर्द कैमरों के सामने छलक गया है। इतना ही नहीं इस बार राखी ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को धमकी दे दी है। पढ़ें रिपोर्ट...

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। बीते दिन राखी ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि उनका पति आदिल दुर्रानी उन्हें धोखा दे रहा है। आज पैपराजी के सामने रोते हुए राखी सावंत का दर्द छलक गया। इस बार तो राखी ने कैमरों के सामने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को ही चेतावनी दे डाली है। हाल ही में राखी ने अपनी शादी का खुलासा किया था। इसेक बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां को भी खो दिया है। अब पति की ओर से धोखा मिलने के बाद राखी सावंत टूट चुकी है। इतना ही नहीं वह कैमरे के सामने रोते हुए भी नजर आई।

राखी सावंत की एक वीडियो (Rakhi Sawant Video) पैपराजी पेज पर शेयर की गई है। इसमें देखा जा सकता है कि राखी कैमरे के सामने रोते हुए खुद को धोखा मिलने की बात का खुलासा कर रही है। राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड को वार्निंग देते हुए कहा, 'अभी तो मैं तुम्हारा नाम किसी के सामने ले नहीं रही हूं। यदि तुमने मेरे पति से दूरी नहीं बनाई तो मैं तुम्हारी वीडियो भी वायरल कर दूंगी। इतना ही नहीं राखी ने अपने पति को भी धमकी देते हुए कहा कि वो यह मत सोचना मैं उन लड़कियों में से नहीं हूं, जो धोखा मिलने के बाद कुछ नहीं करेगी।'

राखी सावंत का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर राखी सावंत की वीडियो सामने आने के बाद से ही वायरल हो रही है। राखी ने कहा, मैं नहीं चाहती कि तुम आदिल का इंटरव्यू लो और उसे कोई स्टार बना दो। आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया है। उसने मुझे कहा था कि वह जल्द ही उस लड़की को छोड़ देगा। लेकिन, आदिल ने उस लड़की को आज तक ब्लॉक नहीं किया है। अब वो लड़की आदिल को लगातार ब्लैकमेल कर रही है।

आदिल को भी वार्निंग देते हुए राखी ने कहा, 'अब मेरी मां नहीं रही है और मुझे किसी बात का डर भी नहीं रहा है। आदिल ने आठ महीने से मेरा फायदा उठाया है। जब मैं बिग बॉस मराठी में गई थी, तब से ही उसने मेरी शादी को सभी से छिपाकर रखा था।' राखी को रोते हुए देख उनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो रहे हैं।

Tags

Next Story