Rakhi Sawant: राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपनी मां के अंतिम पलों का वीडियो

Rakhi Sawant: राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपनी मां के अंतिम पलों का वीडियो
X
राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन शनिवार देर रात को हो गया है। मां की मौत से राखी सावंत को गहरा सदमा लगा है। राखी का रो-रोकर बूरा हाल हो रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो अपने मां के साथ सामने आया है।

Rakhi Sawant Mother Passed Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपनी मां को खो दिया है। लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली ड्रामा गर्ल बुरी तरह से टूट गई हैं। राखी की मां लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही थीं। शनिवार रात को राखी की मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राखी ने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी मां के निधन की जानकारी साझा की है। जया भेड़ा लंबे समय से बीमारियों से जंग लड़ रही थी। आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद राखी सावंत की मां दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं।

राखी सावंत का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

मां की मौत से राखी सावंत को गहरा सदमा लगा है। राखी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के अंतिम पलों की वीडियो शेयर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी की मां अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इन दिनों राखी सावंत अपनी मां का अपडेट अस्पताल से लगातार फैंस के साथ साझा कर रही थी। इस बीच एक्ट्रेस की मां के निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है।

फर्श पर बैठी रोती दिखीं राखी

वीडियो में नजर आ रहा है कि राखी की मां अस्पताल के बेड पर लेटे हुए काफी मुश्किल से सांस लेते हुए नजर आ रही हैं। राखी और उनके फैंस की तमाम दुआओं के बाद उनके सिर से मां का हाथ उठ गया है। राखी जमीन पर बैठे अपने मां की हालत को लेकर सिसक-सिसककर रोती दिख रही हैं। खैर, होनी को कौन टाल सकता है। राखी के लिए मां के चले जाने के दुख से बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल होने वाला है।

आज होगा राखी की मां का अंतिम संस्कार

राखी सावंत की मां जया भेड़ा का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे अंधेरी पश्चिम के कब्रिस्तान में होगा।

राखी ने मां के लिए लिखा भावुक नोट

राखी ने अपनी मां के साथ अस्पताल के एक कमरे के अंदर से अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आज मेरे सर से मेरी मां का हाथ उठ गया है और मेरे पास अब कोई नहीं बचा है। आई लव यू मां। आप के बगैर मेरे पास कुछ नहीं बचा है, अब न जाने कौन मेरी पुकार सुनेगा और आखिर कौन मुझे अपने गले से लगाएगा मां।' अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं, आई मिस यू आई। तेरी याद मुझे हमेशा आएगी।'

Tags

Next Story