शर्लिन चोपड़ा के दो शब्दों ने दी मुझे हिम्मत, राखी सावंत ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे

शर्लिन चोपड़ा के दो शब्दों ने दी मुझे हिम्मत, राखी सावंत ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे
X
सोशल मीडिया पर राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। शर्लिन को लेकर राखी का कहना है कि उन्होंने हिम्मत देने का काम किया है। पढ़ें राखी का पूरा बयान...

Rakhi Sawant Speak on Sherlyn Chopra: राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिल और राखी के बीच चल रहा विवाद तो किसी से छिपा नहीं है। दोनों की पर्सनल लाइफ में चल रहा तनाव अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। राखी ने एक के बाद एक अपने पति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। इस बीच अब राखी ने पैपराजी के सामने शर्लिन चोपड़ा को लेक एक बयान दिया है। आपको याद दिला दें कि राखी ने उसी sherlyn को लेकर कमेंट किया है, जिनके बारे में उन्होंने काफी कुछ कहा था। दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रही थी। अब बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी ने शर्लिन की तारीफ की है।

शर्लिन चोपड़ा ने दी राखी को हिम्मत

शर्लिन चोपड़ा का जिक्र करते हुए राखी ने पैपराजी के सामने कहा कि शर्लिन एक बहुत अच्छी लड़की है। उसके साथ मैं अपना पास्ट भुला देना चाहती हूं। मुझे आज के समय में शर्लिन ने दिलासा दिया है, क्योंकि मैं एक जिंदा लाश हो चुकी हूं और शर्लिन ने राखी से राखी को मिलाया है। उसके दो चार शब्द मेरे लिए जीवन जीने के लिए काफी है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शर्लिन ने मुझे बताया कि क्या तू बार-बार आई लव आदिल कहती है। तुम्हें कहना चाहिए आई लव माय सेल्फ। मुझे अभी जीना है और अच्छा काम भी करना है।

शर्लिन ने किया था आदिल को स्पोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने आदिल को सपोर्ट किया था। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शर्लिन ने आदिल का पक्ष लेते हुए कहा था कि आदिल के साथ कुछ समय मैंने पुलिश स्टेशन में बिताया। इतनी देर में मैं समझ गई की वो एक सुलझा हुआ इंसान है। मैंने उसे बोला कि ये कहां आ गए तुम किस चक्कर में फंस गए हो। सुर्खियों में रहने के लिए जरूरी नहीं है कि तुम अपने रिश्ते का मजाक बनाकर रख दो। शर्लिन ने यह भी कहा था कि आदिल अगर ऐसा कुछ किया है, तो उन्हें अपनी गलती मान लेनी चाहिए। वरना इस गलतफहमी की वजह का खुलासा उन्हें करना चाहिए।

Tags

Next Story