जैकेट उतारकर ग्लैमरस अवतार में नजर आईं राखी सावंत, यूजर्स बोले- अरे आंटी जी...

जैकेट उतारकर ग्लैमरस अवतार में नजर आईं राखी सावंत, यूजर्स बोले- अरे आंटी जी...
X
कंट्रोवर्सी क्वीन (Controversy Queen) राखी सावंत (Rakhi Sawant) खबरों में रहना बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस एंटरटेनमेंट का सही मतलब जानती हैं और फैंस का ध्यान खींचने के लिए कुछ भी कर सकती है। इस बार फिर राखी विवादों में हैं। दरअसल 'बिग बॉस 15' के ठीक दो दिन बाद राखी को इस सीजन की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के जन्मदिन में शिरकत करते देखा गया। वहीं इस दौरान राखी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला और एक बार फिर ड्रामा क्वीन छा चुकी हैं।

कंट्रोवर्सी क्वीन (Controversy Queen) राखी सावंत (Rakhi Sawant) खबरों में रहना बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस एंटरटेनमेंट का सही मतलब जानती हैं और फैंस का ध्यान खींचने के लिए कुछ भी कर सकती है। इस बार फिर राखी विवादों में हैं। दरअसल 'बिग बॉस 15' के ठीक दो दिन बाद राखी को इस सीजन की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के जन्मदिन में शिरकत करते देखा गया। वहीं इस दौरान राखी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला और एक बार फिर ड्रामा क्वीन छा चुकी हैं।

वैसे तो शमिता का बर्थडे बैश बिग बॉस 15 शो के कंटेस्टेंट्स के लिए बहुत बड़ा गेट-टुगेदर था, लेकिन राखी ने अपने अंदाज से बर्थडे पार्टी की शान बन गयी। राखी ने अपने पति रितेश कुमार के साथ नीले रंग की शॉर्ट-रिवीलिंग ड्रेस में डेनिम जैकेट के साथ पार्टी में शिरकत की और कैमरे के सामने जैकेट को उतारकर पोज दिया। राखी काफी स्टाइलिश दिख रही थीं और उनके बॉडी के अकॉर्डिंग उनका यह आउटफिट काफी टाइट था। लेकिन राखी ने इसे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया था और वह काफी कम्फर्टेबल नजर आ रही थीं।

एक पैपराजी द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के बाद लोगों ने उन्हें उनके ऐसे ड्रेसिंग सेंस के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, "कल ही तारिफ की थी मैंने इसकी ये आज फिर से अपने असली रूप में आ गयी।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "सॉरी लेकिन यह बहुत फनी लग रही हैं। वहीं एक ट्रोलर्स ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की है और कहा, "उर्फी और राखी ये दोनों एक ही हैं, ध्यान चाहने वाले।" वहीं एक यूजर ने कहा, "अरे आंटी-जी, क्या कर रही हैं ? उमर हो गई आपकी तो .. ध्यान नहीं देती है क्या?"

Tags

Next Story