Lal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan: पहले दिन कौन पड़ा किस पर भारी, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डाटा हुआ जारी

Box Office First Day Collection: बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेताओं की फिल्म बीते दिन एक साथ रिलीज हुई। हिंदी फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस बीच 'रक्षाबंधन' (Rakshabandhan) और 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) मूवी से सभी को काफी ज्यादा उम्मीद है। अब दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई का डाटा सामने आ गया है।
फिल्म के पहले दिन की कमाई के आकड़े आए सामने
बॉलीवुड की फिल्मों में साल 2022 में यह पहला सबसे बड़ा क्लैश है, जब पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्में एक साथ रिलीज हुई। ऐसे में इन दोनों फिल्म से काफी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही थी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 10.75 करोड़ की कमाई की है। वहीं रक्षाबंधन ने 7.5 करोड़ की कमाई की है। दरअसल पहले दिन दोनों ही फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
बॉलीवुड की फिल्में नहीं कर पा रही अच्छा प्रदर्शन
आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों की फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग भी उठी थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर इन दिनों साउथ की फिल्में भारी पड़ रही है। हाल ही में रिलीज कुछ अन्य फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में सभी की निगाहें लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फिल्म पर थी कि ये कैसा प्रदर्शन कर पाएंगी। फिलहाल पहला दिन दोनों ही फिल्मों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हालांकि अब ये देखना बाकी है कि आगे दोनों फिल्में कितनी कमाई कर पाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS