अपनी शादी की खबर से रकुल प्रीत खुद ही अंजान, ट्विट कर बोली- भाई मुझे बताया नहीं...

Rakul Preet Singh Marriage: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती है। एक तरफ फिल्मों के फ्लॉप होने से पूरा बॉलीवुड परेशान है, तो शादी के सीजन के शुरू होते ही फिल्मी सितारों का निजी जीवन खुशियों से भरने वाला है। सेलेब्स की शादी हो और चारों तरफ चर्चा ना हो ऐसा तो संभव ही नहीं है। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के बाद एक और बॉलीवुड कपल सात फेरे लेने वाले हैं।
रकुल प्रीत बनेगी किस की दुल्हनियां
हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा की शादी की खबरों की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसके बाद अब बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी शादी के अटूट बंधन में बंधने वाली है। ऐसा बताया जा रहा हैं कि रकुल प्रीत सिंह अपने दोस्त जैकी भगनानी की दुल्हनियां बनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दोनों की शादी अगले साल अप्रेल में होने वाली है। लेकिन स्टोरी में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है, जब रकुल प्रीत ने अपने शादी की खबरों पर रिएक्शन किया। इस बारे में जानकर उनके फैंस का दिल भी टूट सकता है।
रकुल प्रीत ने अपने भाई से कहा कुछ ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जैकी के साथ अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। गौरतलब है कि खबरें जोरों पर थी कि दोनों अगले साल अप्रेल महीने में शादी करने वाले हैं, लेकिन रकुल प्रीत के एक ट्वीट ने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया। रकुल ने शादी की खबरों को गलत साबित कर दिया है। हाल ही में रकुल के भाई अमन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रकुल प्रीत और जैकी की शादी होने वाली है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने ट्वीट कर शादी करने की खबर को नकार दिया है। रकुल ने सोशल मीडिया पर फैल रही उनकी शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा- आपने मेरी शादी की पुष्टी की और मुझे बताया भी नहीं भाई। यह काफी मजेदार है कि मुझे अपनी शादी के बारे में खबर ही नहीं है। इस ट्वीट के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि रकुल फिलहाल तो शादी नहीं कर रही हैं।
😂 @AmanPreetOffl you confirmed ? Aur mujhe bataya bhi nahi bro .. it's funny how I don't have news about my life .. https://t.co/ZSZgNjW2BW
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 12, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS