Ram Setu: अक्षय कुमार ने सिनेमाघर में कूद-कूदकर लगाए 'जय श्री राम' के नारे, देखें Viral video

Ram Setu Film First Song: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वह फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में राम सेतु का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसके बाद से ही फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब अक्षय कुमार को सिनेमाघरों में 'जय श्री राम' का नाम जपते हुए देखा गया है। इसे देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं।
अक्षय ने इस अंदाज में रिलीज किया सॉन्ग
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग को आज लॉन्च किया है। राम सेतु फिल्म के पहले गाने का नाम 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) है। इस गाने को मुंबई के एक सिनेमाघर में लॉन्च किया गया है। इस दौरान अक्षय थिएटर में कूद-कूदकर श्री राम के नारे लगाते नजर आए। भगवान श्री राम के नारे लगाने वाला अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'जय श्री राम' के गाने को खुद अक्षय कुमार ने अपनी आवाज दी है।
🔥🔥GOOSEBUMPS🔥🔥!#AkshayKumar @akshaykumar not only sang but made all sing #JaiShreeRam at the #RamSetu anthem launch in Mumbai. #RamSetu releases in theatres, this #Diwali, 25th Oct. @Asli_Jacqueline@Nushrratt @ActorSatyaDev #AbhishekSharma @vikramix @primevideoin pic.twitter.com/9dfsz6EzNG
— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 20, 2022
इस दिन रिलीज होगी राम सेतु
फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार एक ऑर्कियोलोजिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो अपनी टीम के साथ मिलकर राम सेतु के अस्तित्व को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें अक्षय के साथ एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) भी लीड रोल की भूमिका अदा करती नजर आने वाली है। वहीं फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने किया है। दिवाली के त्योहार के पास राम सेतु फिल्म 25 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS